Indian Railways: अब जनरल टिकट के लिए नहीं लगानी होगी लंबी लाइन, रेलवे शुरू करेगा ये नई सुविधा, यात्रियों को मिलेगी राहत 

Indian Railways: रेलवे TTE को M-UTS नाम की एक विशेष हैंडहेल्ड मशीन दे रही है, जिसमें इनबिल्ट प्रिंटर होता है. TTE इस डिवाइस की मदद से तुरंत GENERAL TICKET निकाल सकेंगे, जिससे यात्रियों को तत्काल सुविधा मिलेगी.

Indian Railways:   हमारे देश में रोजाना लाखों की संख्या में यात्री सफर करते हैं। ट्रेन से सफर करना जितना सुविधाजनक होता है उतना ही खर्चीला होता है यही वजह है कि लोग लंबी दूरी की यात्रा ट्रेन से तय करना चाहते हैं। रेलवे के द्वारा यात्रियों के सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए समय-समय पर नियमों में बदलाव किया जाता है। रेलवे ने अब तत्काल टिकट के नियमों में भी बदलाव कर दिया है। तो आगे जानते हैं नया नियम…

रेलवे के द्वारा एक नई सुविधा शुरू की जाएगी जिससे जनरल टिकट लेने वालों को बेहद राहत मिलेगा। अब टिकट खरीदने के लिए जनरल टिकट वालों को लंबी लाइन में नहीं लगा होगा, वह परिसर में घूमते हुए TTE से टिकट प्राप्त कर पाएंगे। तो आईए जानते हैं कब से लागू होगा नया नियम…

कैसे मिलेगा टिकट? (Indian Railways)

रेलवे TTE को M-UTS नाम की एक विशेष हैंडहेल्ड मशीन दे रही है, जिसमें इनबिल्ट प्रिंटर होता है. TTE इस डिवाइस की मदद से तुरंत GENERAL TICKET निकाल सकेंगे, जिससे यात्रियों को तत्काल सुविधा मिलेगी.

यात्रियों को क्या जानकारी देनी होगी?

टीटीई से टिकट लेने के लिए यात्रियों को अपनी यात्रा से जुड़ी कुछ जानकारी देनी होगी. इसमें ट्रेन का नाम, गंतव्य स्टेशन और यात्रा का प्रकार – पैसेंजर, एक्सप्रेस या सुपरफास्ट शामिल होता है. इसके बाद टिकट तुरंत प्रिंट हो जाएगा.

छोटे स्टेशनों पर भी मिलेगी यह सुविधा

यह सुविधा सिर्फ बड़े स्टेशनों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि छोटे हाल्ट स्टेशनों पर भी यात्रियों को एम-यूटीएस सेवा मिलेगी. इससे ग्रामीण और दूर-दराज के यात्रियों को भी फायदा होगा.

2026 तक सभी हाल्ट पर शुरू होगी सेवा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी किया है कि देश के पांच जोनल रेलवे के तहत आने वाले सभी हाल्ट स्टेशनों पर यह सेवा 30 मार्च 2026 तक शुरू कर दी जाए. इससे पूरे भारत में यात्रियों को यह सुविधा मिल सकेगी.

हॉल्ट ठेकेदारों को भी मिलेगा एम-यूटीएस

अब हॉल्ट स्टेशनों पर टिकट जारी करने वाले ठेकेदारों को भी एम-यूटीएस डिवाइस दी जाएगी. पहले उन्हें टिकट रोल बड़े स्टेशन से मंगाना पड़ता था, लेकिन अब वे ऑन-द-स्पॉट टिकट निकाल सकेंगे, जिससे प्रक्रिया तेज हो जाएगी।

Also Read:Indian Railway Rules: किसी दूसरे व्यक्ति के टिकट पर भी आप कर सकते हैं यात्रा, नहीं लगेगा जुर्माना, देखें नया नियम 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google NewsTwitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles