Home बिजनेस IRCTC Tour Package: 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन को आईआरसीटीसी का ये है...

IRCTC Tour Package: 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन को आईआरसीटीसी का ये है खास पैकेज, जानें किराया समेत सभी सुविधाएं

IRCTC Tour Package Update: अगर आप भी भोले बाबा के ज्योतिर्लिंगों का दर्शन करना चाहते है तो आपके लिए हम आईआरसीटीसी का एक खास पैकेज लेकर आएं है, आइए जानते है इस बारे में

IRCTC Tour Package: IRCTC इन दिनों पर्यटन को बढ़ावा देने में सर से पांव तक जुटा है, समय-समय पर अलग-अलग जगहों के डेस्टिनेशन विजिट पैकेज आए दिन रेलवे का ये विभाग निकाल रहा है और इस बार ये प्लान धार्मिक यात्रा को लेकर है। अगर आपका भी मन है कि ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए जाया जाए तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की है। आज हम आपको एक खास पैकेज के बारे में बताएंगे जिसमें IRCTC की ओर से 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराने का बेहद ही शानदार पैकेज ऑफर किया गया है और ये प्लान की डिटेल्स में हम आपको रूट किराया और सभी सुविधाओं के बारें में अवगत कराएंगे..

IRCTC के ट्वीट से मिली जानकारी

IRCTC के ट्वीट के मुताबिक भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में धार्मिक यात्रा करने का मौका है और इस बार यात्री 7 दिव्य ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगा

 

ये है पैकेज का नाम

‘7 JYOTIRLINGA YATRA BY BHARAT GAURAV TOURISTS TRAIN’

यात्रा की तिथि

17-11-2023

इतने दिन का है टूर

रेलवे के इस पैकेज की ड्यूरेशन की बात करें तो 9 रातों और 10 दिनोंं के लिए ये पैकेज है और इस पैकेज में 767 टोटल बर्थ हैं साथ ही कंफर्ट जोन की क्लास में 49 सीट होंगी और अगर स्टैंडर्ड क्लास है तो 70 सीट होगी साथ ही इकोनॉमी क्लास के लिए 648 सीट दी गई है।

ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर करें क्लिक

रेलवे के इस पैकेज के बारे में बारे में अगर आप ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो आपको tinyurl.com/mw4fvcwd  लिंक पर क्लिक करना होगा।

इतना होगा किराया

अगर यात्री कंफर्ट क्लास में यात्रा करते हैं तो सेकेंड एसी क्लास के लिए इन यात्रियों को 42200 रुपये पर पर्सन खर्च देना होगा और इसके अलावा स्टैंडर्ड क्लास में यात्रियों को थर्ड एसी की सुविधा दी जाएगी और इसके लिए यात्रियों को पर पर्सन 31800 रुपये खर्च करने होंगे। और अगर यात्री इकोनॉमी क्लास में सफर करना चाहते हैं तो इसमें स्लीपर ट्रेन की सुविधा दी जाएगी और इसमें किराया 18950 रुपये पर पर्सन होगा। आप इस पैकेज में 1039 रूपये की ईएमआई से भी पेमेंट कर सकते हैं।

यह भी पढ़े-

https://vidhannews.in/business/lic-employee-rewarded-finance-ministry-4-beneficial-announcement-for-lic-agents-20-09-2023-69970.html

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

Exit mobile version