
IRCTC Andaman Package: घूमने (Travel) के लिए समय-समय पर आईआरसीटीसी कई पैकेज निकालता रहता है, इस बार कंपनी ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (Andaman and Nicobar Islands) घूमने का प्लान निकाला है और ये काफी स्पेशल है। यह एक ऐसा पर्यटक प्लेस है जहां देश ही नहीं विदेशों के भी टूरिस्ट (Tourist) घूमने आते हैं। यहां कई ऐसी जगहें है, जो पर्यटकों को लुभाते है।
अगर आप भी इस महीने कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके बेहद काम की है। आईआरसीटीसी (IRCTC) ने कम कीमत में बड़ा ही किफायती ये टूर पैकेज (IRCTC Tour Package) निकाला है, जिसमें आप अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की कई सारी जगहों को देखने का लुत्फ उठा सकते हैं।
IRCTC Andaman Package: इतने दिनों का है ये पैकेज
ये टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है। ये टूर पैकेज इसी महीने की 6 तारीख यानी 6 अक्टूबर को पोर्ट ब्लेयर से शुरू होगा।
IRCTC Andaman Package: टूर पैकेज की जानें ये खास बातें (प्राइस-अवधि-मील)
- आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम FAMILY ANDAMAN HOLIDAYS-GOLD (EHH96) है।
- और इस टूर पैकेज में आप हैवलॉक, नील, पोर्ट ब्लेयर घूमने का मौका मिलेगा।
- ये टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है।
- ये टूर पैकेज इसी महीने की 6 तारीख यानी 6 अक्टूबर को पोर्ट ब्लेयर से शुरू होगा।
- इस टूर पैकेज के मील प्लान बेहद ही शानदार है जिसमें आपको ब्रेकफास्ट और डिनर मिलेगा। साथ ही एंट्री परमिट, एंट्री टिकट, फैरी टिकट और वन क्षेत्र परमिट की फीस इस टूर पैकेज की प्राइस में शामिल है।
- अगर इस टूर पैकेज की कीमत की बात करें तो सिंगल बुक करने पर आपको 52,750 रुपए खर्च करने होंगे।
अगर आप डबल बुक करते हैं तो 30,775 रुपए और - ट्रिपल शेयरिंग में 27,450 रुपए खर्च करने होंगे। साथ ही 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बेड लेने पर 17,000 रुपए और 2 साल से 4 साल तक के बच्चे के लिए बिना बेड लेने पर 13,550 रुपए खर्च करने होंगे।
- इसके अलावा अगर आपका 4 लोगों का ग्रुप है तो प्राइस 28,750 रुपए प्रति व्यक्ति है।
- वहीं 6 लोगों के ग्रुप के लिए कीमत 27,700 रुपए है।
- अगर आप भी इस टूर पैकेज को बुक करने की सोच रहे हैं तो आप इसे आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खुद बुक कर सकते हैं।
Also Read-
https://vidhannews.in/trending/03-october-in-history-know-all-historic-incidents-and-events-of-this-day-in-detail-03-10-2023-72170.html
AADHAAR CARD UPDATE: आधार में फोन नंबर करें आसानी से चेंज, फॉलो करें ये आसान प्रोसेस
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।