IRCTC Andaman Tour Package: अंडमान में घूमें पोर्ट ब्लेयर से हैवलॉक समेत ये खूबसूरत डेस्टिनेशन, आईआरसीटीसी ने पेश किया ये टूर पैकेज

IRCTC Andaman Tour Package: आईआरसीटीसी ने कम रुपये खर्च में अंडमान की सैर के लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। इसकी बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी पैकेज की डिटेल्स के बारे में जानते हैं।

IRCTC Andaman Tour Package: आईआरसीटीसी समय-समय पर यात्रियों के लिए पूरे भारतवर्ष में घूमने के लिए टूर पैकेज पेश अंडमान घूमने वालों के लिए खुशखबरी है. आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। आईआरसीटीसी अंडमान के लिए एक शानदार और बढ़िया टूर पैकेज लेकर आता रहता है फिर चाहे वो किसी राज्य की सैर कराएं या फिर किसी तीर्थ यात्रा पर लेकर जाएं।

इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए आईआरसीटीसी सैलानियों के लिए सस्ते दाम में अंडमान घूमने का मौका लेकर आया है और इस पैकेज का नाम है Andaman with Baratang Island ex Kolkata। रेलवे ने ये बेहद ही सस्ता पैकेज लॉन्च किया है आइए जानते है इसकी डिटेल्स..

IRCTC Andaman Tour Package: मिलेगी ये सुविधाएं

आईआरसीटीसी का यह फ्लाइट पैकेज है और इसमें आपको कोलकाता से पोर्ट ब्लेयर आने और जाने के लिए फ्लाइट की सुविधा भी दी जाएगी। इस पैकेज के ड्यूरेशन की बात करें तो ये पैकेज 6 दिन और 5 रातों के लिए है और इस पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर की फैसिलिटी भी आपको दी जा रही है। इस टूर पर आपको बोट टिकट जैसी सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएगी।

लग्जरी क्रूज में सफर का मिलेगा मौका

सभी सैलानियों को होटल में सिंगल, डबल और ट्रिपल शेयरिंग में रूकने का मौका मिल रहा है और इस पैकेज में पोर्ट ब्लेयर से हैवलॉक और हैवलॉक से नील तक सफर के लिए लग्जरी क्रूज की सुविधा दी जाएगी।

इस दिन से होगा शुरू

आईआरसीटीसी का ये पैकेज 6 दिन और 5 रातों के लिए है और इसकी शुरुआत 21 जनवरी और 11 फरवरी को होगी। इसके अलावा इस पैकेज में सभी सैलानियों को ट्रैवल इंश्योरेंस का फायदा भी दिया जाएगा।

इतना होगा किराया

अंडमान के इस पैकेज में अगर आप सिंगल ऑक्यूपेंसी चाहते हैं तो आपको इसके लिए 54,700 रुपये प्रति व्यक्ति का शुल्क देना होगा और अगर आप दो लोगों के लिए ऑक्युपेंसी चाहते हैं तो 44,800 रुपये का शुल्क और तीन लोगों को 43,900 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा।

पढ़े- IRCTC Tour For Bangalore Ooty Coorg : IRCTC पैकेज में कूर्ग, ऊटी और बेंगलुरु के सस्ते ट्रिप का पूरा प्लान यहां, सस्ते में मिल रही ये सुविधाएं

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles