IRCTC Andaman Tour Package: आईआरसीटीसी समय-समय पर यात्रियों के लिए पूरे भारतवर्ष में घूमने के लिए टूर पैकेज पेश अंडमान घूमने वालों के लिए खुशखबरी है. आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। आईआरसीटीसी अंडमान के लिए एक शानदार और बढ़िया टूर पैकेज लेकर आता रहता है फिर चाहे वो किसी राज्य की सैर कराएं या फिर किसी तीर्थ यात्रा पर लेकर जाएं।
Rejuvenate yourself in exotic islands with Amazing Andaman Ex Delhi (LTC Approved) (NDA13) starting on 15.01.2024, 05.02.2024 & 26.02.2024 from #Delhi
Book now on https://t.co/3y0ptM0UgB#DekhoApnaDesh #Travel #Andaman #tour #BOOKINGS pic.twitter.com/Pt9K3SblwY
— IRCTC (@IRCTCofficial) January 8, 2024
इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए आईआरसीटीसी सैलानियों के लिए सस्ते दाम में अंडमान घूमने का मौका लेकर आया है और इस पैकेज का नाम है Andaman with Baratang Island ex Kolkata। रेलवे ने ये बेहद ही सस्ता पैकेज लॉन्च किया है आइए जानते है इसकी डिटेल्स..
IRCTC Andaman Tour Package: मिलेगी ये सुविधाएं
आईआरसीटीसी का यह फ्लाइट पैकेज है और इसमें आपको कोलकाता से पोर्ट ब्लेयर आने और जाने के लिए फ्लाइट की सुविधा भी दी जाएगी। इस पैकेज के ड्यूरेशन की बात करें तो ये पैकेज 6 दिन और 5 रातों के लिए है और इस पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर की फैसिलिटी भी आपको दी जा रही है। इस टूर पर आपको बोट टिकट जैसी सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएगी।
लग्जरी क्रूज में सफर का मिलेगा मौका
सभी सैलानियों को होटल में सिंगल, डबल और ट्रिपल शेयरिंग में रूकने का मौका मिल रहा है और इस पैकेज में पोर्ट ब्लेयर से हैवलॉक और हैवलॉक से नील तक सफर के लिए लग्जरी क्रूज की सुविधा दी जाएगी।
इस दिन से होगा शुरू
आईआरसीटीसी का ये पैकेज 6 दिन और 5 रातों के लिए है और इसकी शुरुआत 21 जनवरी और 11 फरवरी को होगी। इसके अलावा इस पैकेज में सभी सैलानियों को ट्रैवल इंश्योरेंस का फायदा भी दिया जाएगा।
इतना होगा किराया
अंडमान के इस पैकेज में अगर आप सिंगल ऑक्यूपेंसी चाहते हैं तो आपको इसके लिए 54,700 रुपये प्रति व्यक्ति का शुल्क देना होगा और अगर आप दो लोगों के लिए ऑक्युपेंसी चाहते हैं तो 44,800 रुपये का शुल्क और तीन लोगों को 43,900 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे