IRCTC Rajasthan Tour: राजस्थान घूमने का आईआरसीटीसी का ये बेहद सस्ता टूर पैकेज, किराये से लेकर बुकिंग का तरीका जानें यहां

IRCTC Rajasthan Tour: आप अगर महीने-दो महीने बाद कहीं का घूमने का प्लान कर रहें हैं तो राजस्थान एक बेहतरीन जगह है जहां जाकर तुम फैमिली संग एन्जॉय कर सकते हैं

IRCTC Rajasthan Tour: आईआरसीटीसी समय-समय पर देश और दुनिया घूमने के लिए सस्ता और बेहतरीन टूर पैकेज पेश करती रहती है। राजस्थान एक ऐसा राज्य है जो अपनी संस्कृति और सभ्यता के लिए पूरी दुनिया में काफी फेमस है

और अगर आप भी दोस्तों व परिवार संग राजस्थान घूमने का प्लान कर रहें हैं तो आईआरसीटीसी का ये स्पेशल टूर पैकेज आपके लिए काफी लाभकारी है। यह एक फ्लाइट पैकेज है और इसमें भुवनेश्वर से जयपुर जाने और आने के लिए फ्लाइट की सुविधा दी जा रही है।

राजस्थान घूमने का अक्टूबर में अगर प्लान कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी ने काफी सस्ता और शानदार टूर पैकेज पेश किया है, चलिए हम आपको इसकी डिटेल्स बताते हैं

IRCTC Rajasthan Tour: जानें इस टूर की खासयितें

Heritage Tour of Rajasthan Ex. Bhubaneswar आईआरसीटीसी के इस पैकेज का नाम है। बता दें कि यह एक फ्लाइट पैकेज है और इसमें भुवनेश्वर से जयपुर जाने और आने के लिए फ्लाइट की सुविधा दी जा रही है।

इतने दिनों का है पैकेज

यह बेहद ही शानदार पैकेज हैं और इसमें 2 अक्टूबर को घूमने जासकते हैं। बता दें कि ये पूरा पैकेज 10 दिन और 9 रातों का है।

यहां-यहां घूमने का मिलेगा मौका

आईआसीटीसी के इस पैकेज में सैलानियों को जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर और जैसलमेर के अलावा पुष्कर की सैर करने का मौका दिया जाएगा। इन सभी डेस्टिनेशन की साइट सीइिंग कराई जाएगी।

सुविधाएं

इस शानदार टूर पैकेज में यात्रियों को ब्रेकफास्ट और डिनर की फैसिलिटी भी दी जाएगी, पर लंच की व्यवस्था सैलानियों को अपने आप ही करनी होगी और साथ ही कई तरह के फेमस लोकेशन पर घूमने का मौका मिलेगा और इसके अलावा आपको कई शॉपिग डेस्टिनेशन पर ले जा पाएगा। जहां आपको काफी कुछ घूमने को मिलेगा।

इतना होगा किराया

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में सैलानियों को एक मैनेजर की सुविधा दी जा रही है और इसके लिए ट्रैवल इंश्योरेंस भी इस पैकेज में शामिल है। राजस्थान टूर के इस पैकेज में सिंगल ऑक्यूपेंसी पर पर पर्सन आपको 70,410 रुपये देने होंगे

अगर आप डबल ऑक्यूपेंसी चाहते हैं तो उसके लिएर 54,340 रुपये देने होंगे और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 51,415 रुपये का शुल्क देना होगा।

ये भी पढ़े-http://AMAZON PART TIME EARNING: पार्ट टाइम के लिए अमेजन है बेस्ट, सिर्फ इतने घंटे करें काम, हर महीने कमाएं 60 से 90 हजार रूपये

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles