IRCTC Nepal Tour: नेपाल जानें का है प्लान तो आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में तुरंत कराएं बुकिंग, खर्च लगेगा काफी कम

IRCTC Nepal Tour: नेपाल घूमने के लिए आईआरसीटीसी एक स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है। इस टूर में क्या है खास और कितना आएगा खर्च आइए जानते हैं..

IRCTC Nepal Tour: भारत का पड़ोस में बसा नेपाल अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में फेमस है। आईआरसीटीसी नेपाल की सैर के लिए एक स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है। नेपाल बेहद ही खूबसूरत जगह है यहां पशुपतिनाथ मंदिर जैसी ऐतिहासिक धरोहर भी है।

हम आज की खबर में आपको इस टूर पर लगने वाले खर्च और डिटेल्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, अगर आप अपने परिवार या दोस्तों संग घूमने का प्लान कर रहे हैं तो नेपाल से बेहतर कोई जगह नहीं है, चलिए आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज की जानकारी देते हैं..

ये है पैकेज का नाम Temple Trails of Nepal

इस पैकेज के नाम की बात करें तो ये Temple Trails of Nepal है और यह टूर पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी से शुरू होकर नेपाल जाने का मौका मिल रहा है।

ये मिलेगी सुविधाएं

इस पैकेज में कई सुविधाएं जैसे ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर जैसी फैसिलिटी दी जाएगी और साथ ही कहीं जाने और आने के लिए एसी डीलक्स बस की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

पशुपतिनाथ मंदिर और मनोकामना मंदिर

इसके साथ ही पूरे टूर में काठमांडू और पोखरा के लिए 3 स्टार होटल में रूकने का मौका दिया जाएगा। साथ ही इस पैकेज में आपको पशुपतिनाथ मंदिर और मनोकामना मंदिर के दर्शन का मौका मिलेगा।

आपको पूरे टूर में हिंदी और अंग्रेजी बोलने वाला गाइड भी मिलेगा. इस पैकेज में TCS और जीएसटी भी शामिल किया गया है। नेपाल की कई फेमस जगहों पर इस टूर पैकेज में घुमाया जाएगा। यहां शॉपिंग के साथ आप फोटो सेल्फी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

इतना होगा किराया

नेपाल टूर पैकेज के लिए सिंगल ऑक्यूपेंसी चाहते तो आपको पर पर्सन 48,050 रुपये और दो लोगों की बुकिंग के लिए 39,600 रुपये और तीन लोगों की बुकिंग के लिए प्रति व्यक्ति 37,000 रुपये के हिसाब से शुल्क देना होगा। नेपाल के इस टूर की ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशयल साइट आईआरसीटीसी पर जाकर आप पता कर सकते हैं।

ये भी पढ़े- http://LIC Aadhar Stambh Yojna: हर महीने बस 500 रुपए का निवेश, फिर क्या.. यूं ही बन जाएंगे 2 लाख, जानें पूरी स्कीम

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles