IRCTC Refund Rules: :कई बार आपने ऐसा सुना होगा कि कंफर्म टिकट चार्ट बनने के बाद कैंसिल नहीं हो सकता है। लोगों के दिमाग में अक्सर यह सवाल आता है क्या आर सीटीसी गाड़ी फंड रूल क्या है। आपको यह जानकर खुशी होगी कि कुछ स्थितियों में आप चार्ट तैयार होने के बाद भी कंफर्म टिकट कैंसिल कर सकते हैं और आपको पूरा पैसा वापस मिलेगा।
कंफर्म टिकट कैंसिल करने को लेकर है यह नियम (IRCTC Refund Rules)
ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को भारतीय रेलवे के तरफ से एक खास सुविधा दी जाती है। कई बार ऐसी परिस्थितिया पैदा हो जाती है जब कंफर्म टिकट को कैंसिल करना पड़ता है। ठीक ऐसी ही स्थिति में यात्री के पास पैसा वापस पाने के लिए टीडीआर यानी की टिकट डिपॉजिट रिसिप्ट को फाइल करने की सुविधा होती है। टिकट कैंसिल करने के लिए आपके पास टिकट कैंसिल करने की एक वजह होनी चाहिए।
IRCTC वेबसाइट पर ऐसे फाइल करें TDR
सबसे पहले आईआरसीटीसीकी ऑफिशियल वेबसाइट (https://www.irctc.co.in/nget/train) पर विजिट करना होगा।
अब इस वेबसाइट पर लॉग-इन करना होगा।
बुक टिकट के सेक्शन पर जाना होगा।
अब यहां से टिकट को कैंसिल करना होगा।
अब सर्विस टैब में File Ticket Deposit Receipt सेक्शन पर आना होगा।
नया वेबपेज ओपन होने पर My Transactions टैब पर File TDR पर क्लिक करना होगा।
रिक्वेस्ट दर्ज करने के बाद टीडीआर फाइल कर सबमिट करना होगा।
IRCTC Rail Connect App पर ऐसे फाइल करें TDR
सबसे पहले IRCTC Rail Connect App ओपन करना होगा।
अब ऐप पर लॉग-इन करना होगा।
अब अपनी ट्रेन को सेलेक्ट करना होगा।
अब My Bookings पर क्लिक करना होगा।
अब उस ट्रेन टिकट को सेलेक्ट कर क्लिक करें, जिसे कैंसिल करना चाहते हैं।
अब थ्री डॉट मेन्यू बटन पर क्लिक करना होगा।
सबसे ऊपर राइट साइड पर Cancel पर क्लिक करना होगा।
कैंसिल होने के बाद ट्रेन पेज के मेन डैशबोर्ड पर वापस आना होगा।
यहां ‘File TDR’ पर क्लिक करना होगा।
ट्रेन टिकट को सेलेक्ट करने के बाद टीडीआर रिक्वेस्ट फाइल करने की वजह बतानी होगी।
ड्रॉप डाउन मेन्यू से भी किसी वजह को सेलेक्ट कर सकते हैं।
Also Read:Best Business Idea: बेहद कम खर्च में शुरू करें ये शानदार बिजनेस, मात्र 1 साल में बन जाएंगे करोड़पति
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबरें।