IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी अक्सर कई शानदार टूर पैकेज लांच करता है जिसमें कम खर्चे में कई जगहो की यात्रा कराई जाती है। IRCTC के द्वारा एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया गया है जिसमें भुवनेश्वर और जगन्नाथ पुरी का दर्शन कराया जाएगा। इस टूर पैकेज का नाम PURI DHAM WITH BHUBANESWAR-KONARK-CHILKA है। इस टूर पैकेज के अंतर्गत आपको श्री जगन्नाथ धाम और भुवनेश्वर दर्शन का मौका मिलेगा।
भुवनेश्वर, पुरी, कोणार्क और चिल्का डेस्टिनेशन को इस पैकेज के तहत कवर किया जा रहा है। यह टूर पटना से शुरू होगा। पटना, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, किऊल और झाझा में बोर्डिंग/डिबोर्डिंग की सुविधा उपलब्ध है। इस टूर पैकेज के अंतर्गत आप कई जगह की यात्रा बेहद कम खर्चे में कर सकते हैं और सबसे बड़ी बात है कि आप पूरे परिवार के साथ भी यात्रा करें तो ज्यादा खर्च नहीं आएगा।
7 दिन और छह रात का है यह टूर पैकेज (IRCTC Tour Package)
7 दिन और 6 रात का ये टूर पैकेज रहने वाला है। 30 जुलाई 2025 को पटना रेलवे स्टेशन से सुबह 8:45 बजे ट्रेन 18450 बैद्यनाथ धाम एक्सप्रेस पकड़ें। ट्रेन से पूरे दिन की यात्रा है। गौर करने वाली बात ये है कि इस पैकेज के लिए 30 जुलाई के अलावा आप आने वाले किसी बुधवार के लिए पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं।
कितना लगेगा खर्च
खर्चे की बात करें तो सिंगल शेयरिंग में ये ट्रिप आपको 40770 रुपए में पड़ेगी। डबल और ट्रिपल शेयरिंग में किराया क्रमश: ₹23070 और ₹18840 तय किया गया है। 5 से 11 साल तक के बच्चों के लिए किराया ₹16200 है।
इस पैकेज का कोड EPR005 है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट या फिर मोबाइल एप्प के माध्यम से आप पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा 8595937731, 8595937732, 7003125136, 7003125159 इन नंबरों पर संपर्क भी कर सकते हैं। आप चाहे तो आईआरसीटीसी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे की सीट लिमिटेड है इसलिए जल्द से जल्द बुकिंग कर ले ताकि बाद में परेशानी ना हो।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।