IRCTC Vaishno Devi Tour : वैष्णोदेवी के दर्शन के लिए आईआरसीटीसी ने ऑफर किया बेहद ही शानदार टूर पैकेज, जानें डिटेल

IRCTC Vaishno Devi Tour : अगर आप भी माता वैष्णो के दर्शन करना चाहते हैं, तो फिर आपके लिए हमारे पास वहां जाने के लिए ये एक शानदार टूर पैकेज की खबर है, आईआरसीटीसी जो समय-समय पर यात्रियों के लिए काफी शानदार टूर पैकेज निकालती रहती है।

इस बार आईआरसीटीसी वैष्णों देवी की यात्रा के लिए बेहद ही शानदार टूर पैकेज बेहतरीन ऑफर के साथ लाई है, आपको बता दें कि यह बेहद ही किफायती और शानदार टूर पैकेज है और इस टूर पैकेज का नाम माता वैष्णो देवी एक्स वाराणसी रखा गया है।

Tourist Places Near Delhi Within 200 Km: 5 डेस्टिनेशंस, जो दिल्ली से 200 किमी हैं दूर, परिवार-दोस्तों के साथ घूमें ये जगहें

IRCTC Vaishno Devi Tour : ये रहेगा रूट

इस स्पेशल टूर पैकेज में आपको ट्रेन के माध्यम से जौनपुर, सुल्तानपुर, वाराणसी, लखनऊ या शाहजहांपुर से यात्रा में बोर्डिंग या डीबोर्डिंग की सुविधा भी आपको दी जा रही है। इस टूर में यात्रियों को 3 आरएसी की यात्रा सुविधा दी जाएगी। बता दें कि गुरुवार को इस टूर पैकेज में आप भी अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।

IRCTC Vaishno Devi Tour : ये मिलेगी सुविधाएं

इस टूर में पैसेंजर्स को कई सुविधाएं मिलेगी, यात्रियों को मील में शानदार ब्रेकफास्ट के साथ-साथ डिनर की सुविधा दी गई है और यात्रियों को रुकने की सुविधा भी अच्छे होटल में की गई है। इसके अलावा आपको जम्मू में रुकने के बाद कटरा के होटल तक बस की सुविधा दी जाएगी।

IRCTC Vaishno Devi Tour : इतना होगा भाड़ा

अगर आप आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के जरिए जाना जाते है तो बुकिंग कराते हुए आपको 15 हजार 320 रु प्रति व्यक्ति का शुल्क देना होगा और अगर आप 2 लोगों को 9 हजार 810 रु एक व्यक्ति के हिसाब से शुल्क जमा करना होगा। और तीन लोगों के 3 लोगों को 8 हजार 650 रु प्रति व्यक्ति के हिसाब से जमा करना होगा।

IRCTC Vaishno Devi Tour : इतने दिन का होगा

आईआरसीटीसी का यह टूर 5 दिन और 4 रात का होने वाला है। ऐसे में अगर आप इसकी बुकिंग कराना चाहते है तो फिर इसके लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles