Home बिजनेस ITR Deadline Extended: बढ़ गई ITR फाइल करने की तारीख, इन लोगों...

ITR Deadline Extended: बढ़ गई ITR फाइल करने की तारीख, इन लोगों को मिली परमिशन, जानिए क्या है आखिरी डेट

ITR Deadline Extended: ITR फाइल करने की तारीख बढ़ा दी गई है। आइए जानते हैं किन लोगों को मिली है ये परमिशन और इसकी  आखिरी डेट क्या है

ITR Deadline Extended: इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) कंपनियों के लिए भरने की तय मा को एक महीने के लिए और बढ़ा दिया गया है। आपको बता दें कि कंपनियां को आयकर रिटर्न (Income Tax Return) भरने का समय अब 30 नवंबर तक का हो गया है।

आयकर रिटर्न (Income Tax Return) भरने के लिए 30 नवंबर तक का समय है। इसके अलावा ऐसी कंपनियां जिन्हें अपने खातों को ऑडिट कराने की जरूरत होती है, और अब ऑडिट रिपोर्ट (Audit Report) जमा कराने की अंतिम तारीख को एक महीने बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दिया गया है। आकलन वर्ष 2023-24 के लिए फॉर्म आईटीआर-7 में आयकर रिटर्न भर सकते है और इसकी तयसीमा 31 अक्टूबर 2023 से अब और एक महीना बढ़ाकर 30 नवंबर 2023 तक कर दिया गया है।

ITR Deadline Extended: ई-फाइलिंग डेस्क भी बनाया

इसके अलावा आपको बता दें इनकम टैक्स विभाग ने टैक्सपेयर्स की एक और सुविधा निकाली है जिन भी आवेदक को किसी भी तरह की परेशानी हो रही है वो उन समस्याओं से निपटने के लिए विभाग द्वारा बनाए गए ई-फाइलिंग डेस्क से सहायता ले सकते हैं। मंत्रालय ने कहा कि कुल मिलाकर वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रत्यक्ष कर संग्रह 18.29 फीसदी बढ़कर 9.87 लाख करोड़ रुपये है, पर पिछले वित्त वर्ष की बात करें तो ये सिर्फ 8.34 लाख करोड़ रुपये था। इसके अलावा टैक्सपेयर विभाग की ऑफिशियल साइट पर भी जाकर विकल्प चुन सकता है।

ITR Deadline Extended: 30 नवंबर, 2023 लास्ट डेट

हाल ही में वित मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा है कि फॉर्म आईटीआर-7 में आकलन वर्ष 2023-24 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की जो तयसीमा 31 अक्टूबर, 2023 दे रखी थी वो अब बढ़ाकर 30 नवंबर कर दी गई है, जिससे टैक्सपैयर्स एक महीने के इस अंतराल में सारी फार्मेलिटीज को पूरा कर सकते हैं

ITR Deadline Extended: ये रहा सर्कुलर

सीबीडीटी सर्कुलर नंबर 16/2023 तारीख 18.09.2023 को जारी किया गया और आप इस लिंक https://incometaxindia.gov.in/communications/circular/circular_no_16_202… पर डिटेल्स चेक कर सकते हैं।

ITR Deadline Extended: CBDT ने किया ट्वीट

CBDT ने हाल ही में एक ट्वीट करके सारी जानकारी टैक्सपैयर को दी  है। CBDT ने ट्वीट में लिखा है कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए फॉर्म 10बी/10बीबी दाखिल करने की ड्यू डेट 31.10.2023 तक बढ़ा दी है। निर्धारण वर्ष 2023-24 के लिए फॉर्म आईटीआर-7 में आईटीआर जमा करने की ड्यू डेट भी 30.11.2023 तक बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़े

https://vidhannews.in/business/jio-airfiber-launchreliance-to-launch-jio-airfiber-on-ganesh-chaturthi-check-services-price-and-features-19-09-2023-69796.html

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

Exit mobile version