Cancelled Train: जम्मू जाने वाली इन ट्रेनों को रेलवे ने किया कैंसिल, वैष्णो देवी यात्रा भी स्थगित, जाने ताजा अपडेट

Cancelled Train: जम्मू में लैंडस्लाइड के बाद हालत भयावह होते जा रहे हैं। कई जगह रेलवे ट्रैक टूट गए हैं जिसकी वजह से रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।

Cancelled Train: जम्मू में लैंडस्लाइड के बाद होने वाले लगातार बारिश और बादल फटने की घटना के बाद स्थिति और खराब हो गई है। 70 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है वही सैकड़ो लोग अभी फंसे हुए हैं। सरकार के द्वारा इन लोगों तक मदद पहुंचाने की हर संभव कोशिश की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है जिसकी वजह से परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही है।

बादल फटने के बाद होने वाली बारिश और लैंडस्लाइड के वजह से कई रेलवे ट्रैक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है वहीं कई जगह तो स्टेशनों को भी नुकसान हुआ है। रेलवे ट्रैक बनने में अभी काफी समय लग सकता है यही वजह है कि रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है इसलिए अगर आपको अभी सफ़र करना है तो एक बार कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लीजिए।

अगस्त को पूरी तरह रद्द ट्रेनें (Cancelled Train)

कानपुर–जम्मू (12469)
अजमेर–जम्मू पूजा एक्सप्रेस (12413)
हेमकुंट एक्सप्रेस (14609)
श्री शक्ति एक्सप्रेस (22461)
नई दिल्ली–जम्मू राजधानी (12425)
उत्तर सम्पर्क क्रांति (12445)
देहरादून–उधमपुर एसी एक्सप्रेस (22401)
अमरनाथ एक्सप्रेस (15653)
कोटा–मकटम (20985)
टाटा–जम्मू (18101)
पुणे–जम्मू (11077)

Also Read:Indian Railway News: बड़ी खबर! अब केवल रेलवे में सीनियर सिटीजंस को देगा ट्रेन टिकट में छठ का लाभ, 15 मई से लागू होगा नया नियम

शॉर्ट-टर्मिनेटेड ट्रेनें

शालीमार–मलानी एक्सप्रेस → रुकेगी जम्मू छावनी (JRC) पर
जामनगर–श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस → चलेगी नई दिल्ली (NDLS) से
वाराणसी–जम्मू एक्सप्रेस → रुकेगी अम्बाला (UMB) पर
संबलपुर–जम्मू स्पेशल → रुकेगी अमृतसर (ASR) पर
तिरुनेलवेली–कटरा एक्सप्रेस → रुकेगी दिल्ली (DLI) पर
तिरुपति–जम्मू हमसफर → रुकेगी सब्ज़ी मंडी (DSJ) पर
बीकानेर–जम्मू एक्सप्रेस → रुकेगी फिरोज़पुर (FZR) पर
कोलकाता–जम्मू एक्सप्रेस → रुकेगी लुधियाना (LDH) पर
मालवा एक्सप्रेस → रुकेगी नई दिल्ली (NDLS) पर
अंडमान एक्सप्रेस → रुकेगी हजरत निजामुद्दीन (NZM) पर
दुर्ग–मकटम एक्सप्रेस → रुकेगी NZM पर
साबरमती–जम्मू एक्सप्रेस → रुकेगी पठानकोट (PTK) / सहारनपुर (SRE) पर
हावड़ा–जम्मू हिमगिरि एक्सप्रेस → रुकेगी सहारनपुर (SRE) पर
वाराणसी–जम्मू मेल (20433) → रुकेगी अम्बाला (UMB) पर

Also Read:Bihar News: चुनाव से पहले नीतीश कुमार का मास्टरस्ट्रोक, बिहार के इन युवाओं को फ्री में मिलेगी जमीन, जाने पूरी खबर

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles