Jeevan Anand Life Insurance Policy: अच्छा रिर्टन चाहते हैं तो इस पॉलिसी में कम निवेश पर मिलेंगे एकमुश्त 25 लाख रूपयेे, जानें

Jeevan Anand Life Insurance Policy: एलआईसी, जिसे किसी परिचय की जरूरत नहीं, हर वर्ग के लोगों के लिए एक से बढ़कर एक स्कीम लेकर आता है,  आज ऐसी ही एक स्कीम के बारे में बताएंगे, जिससे कि कम निवेश में आपको पूरे 25 लाख रूपये की राशि को पा सकते हैं 

Jeevan Anand Life Insurance Policy: एलआईसी, जिसे किसी परिचय की जरूरत नहीं, हर वर्ग के लोगों के लिए एक से बढ़कर एक स्कीम लेकर आता है,  आज ऐसी ही एक स्कीम के बारे में बताएंगे, जिससे कि कम निवेश में आपको पूरे 25 लाख रूपये की राशि को पा सकते हैं

To Start New Business: ये काम शुरू करते ही हो जाएंगे वारे न्यारे, बस अब देर ना करें

भारत में लोग तरक्की कर जीत सके और अपना एक लेवल बना पाएं इसके लिए अपने निवेश पर अच्छा रिटर्न पाने के उद्देश्य से एलआईसी एक से बढ़कर एक स्कीम लेकर आ रही है। अब आप भी अगर अच्छा रिर्टन पाना चाहते है तो आपके लिए बेहतर ऑप्शन है कि आप इस पॉलिसी में निवेश करें। आपके लिए जो पॉलिसी हम लेकर आएं है, उस पॉलिसी से आप अमीर बन जाएंगे, तो चलिए बताते हैं आपको विस्तार से इस पॉलिसी के बारे में…

 

Jeevan Anand Life Insurance Policy

कई बेहतरीन स्कीमों में से एक एलआईसी की, जिसका नाम जीवन आनंद पॉलिसी है, कई माइनों में बेहतरीन हैं, इस पॉलिसी में थोड़ा निवेश कर आपको ज्यादा फायदा होगा।

एलआईसी की इस शानदार स्कीम से जुड़कर आप अच्छा रिर्टन मिलेगा, जिससे आपकी सब जरूरते पूरी हो सकेंगी। जीवन आनंद पॉलिसी में आपको प्रतिदिन 45 रुपये रुपये के हिसाब से जमा करने पर आपको इसकी मैच्योरिटी पर पूरे 25 लाख रूपये मिलेगे।

Jeevan Anand Life Insurance Policy: इतना करना होगा निवेश

एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी में आप हर दिन का हिसाब लगाएं तो 45 रूपये और महीने के हिसाब से 1358 रुपये का निवेश करना होगा। इस निवेश की अवधि पूरे 35 सालों की होगी, ऐसी स्थिति में आपको मैच्योरिटी के समय कुल 25 लाख रुपये का रिटर्न मिल जाएगा।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles