Home बिजनेस Jio AirFiber Launched: सिर्फ 599 रुपये की कीमत में लॉन्च हुआ जियो...

Jio AirFiber Launched: सिर्फ 599 रुपये की कीमत में लॉन्च हुआ जियो एयरफाइबर, जानिए सर्विस पाने का क्या है तरीका

Jio AirFiber: जियो एयरफाइबर आखिरकार लॉन्च हो गया है। यह एक तरह की वायरलेस इंटरनेट सर्विस है जो बिना ऑप्टिकल फाइबर के 5 G स्पीड की सुविधा देगी, आइए जानते है इस सुविधा के बारें में..

Jio AirFiber: देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने गणेश चतुर्थी के मौके पर आखिरकार अपने जियो एयरफाइबर को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि ये देश के 8 मेट्रो शहरों में अभी पेश की गई है। यह एक तरह की वायरलेस इंटरनेट सर्विस है जो बिना ऑप्टिकल फाइबर के 5 G स्पीड की सुविधा देगी। जियो एयर फाइबर एक बेहद ही शानदार इंटीग्रेटिड एंड-टू-एंड सॉल्युशन (end-to-end solution) है।

यह स्मार्ट होम सर्विस, होम एंटरटेनमेंट के साथ हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड जैसी एडवांस सर्विस देगी और ये 8 शहरों दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई, अहमदाबाद, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, पुणे में अब तक लाइव कर दी गई है। इसका पर्सनल और प्रोफेशनल घर और ऑफिस दोनों जगह मे किया जा सकेगा। रिलायंस एयर फाइबर की सबसे बड़ी खासयित है, कि इसमें यूजर्स को 1.5 Gbps तक की शानदार स्पीड दी जा रही है।

Jio AirFiber: इस दिन हुई थी घोषणा

28 अगस्त को जियो एयर फाइबर की घोषणा 46वीं एनुअल जनरल मीटिंग में की थी। तभी से यूजर्स रिलायंस के इस धमाकेदार जियो एयर फाइबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अगर आप भी जियो एयर फाइबर का आनंद उठाना चाहते हैं तो इसके प्लान और फीचर्स के पूरे जानकारी डिटेल में देंगे।

Jio AirFiber: इतनी मिलेगी स्पीड

जियो नें एयर फाइबर और एयर फाइबर मैक्स नाम के दो प्लान् को बाजार में पेश किया हैहैं। एयर फाइबर प्लान में यूजर को दो तरह की स्पीड के प्लान पेश किए गए है। इसमें 30 Mbps और 100 mbps की स्पीड भी दी जाएगी।  इस 30 mbps प्लान की बात करें तो कीमत 599 रु रखी है। साथ ही 100 mbps के प्लान की कीमत की बात करें तो 899 रु रखी गई है ।

इऩ दोनों प्लान्स में यूजर को 550 से ज्यादा डिजिटल चैनल और 14 एंटरटेनमेंट ऐप्स की सुविधा दी जाएगी। एयर फाइबर प्लान में जियो ने 100 mbps स्पीड वाला एक 1199 रु का प्लान भी पेश किया है। नेटफ्लिक्स, एमेजॉन और जियो सिनेमा जैसे प्रीमियम ऐप्स का काफी शानदार फायदा मिलेगा।

पढ़े-

https://vidhannews.in/business/lic-employee-rewarded-finance-ministry-4-beneficial-announcement-for-lic-agents-20-09-2023-69970.html

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

Exit mobile version