Home बिजनेस Kisan Vikas Patra: ये है पैसा डबल स्कीम, 115 महीने में आपकी...

Kisan Vikas Patra: ये है पैसा डबल स्कीम, 115 महीने में आपकी रकम दो गुना वापिस, जानें

Kisan Vikas Patra: आज हम आपको एक बेहतरीन स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमे निवेश कर आप पैसे को डबल कर सकते हैं, चलिए बताते हैं..

Kisan Vikas Patra: पोस्ट ऑफिस की बेहतरीन स्कीमों में एक बचत स्कीम है किसान विकास पत्र। इस स्कीम में आप जितना मर्जी पैसा जमा कर सकते हैं, सरकार इस जमा पैसे को डबल करके आपको देती है। अगर आप भी इस किसान विकास पत्र (केवीपी) के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो आज हम आपको इस लेख में सब बताएंगे…

Business From Home: घर बैठे शुरू करें ये छोटे बिज़नेस, हर महीने होगी मोटी कमाई

Kisan Vikas Patra: किसी भी पोस्ट ऑफिस से खरीदें

किसी भी पोस्ट ऑफिस से आप किसान विकास पत्र (केवीपी) को खरीदा सकते हैं। और किसान विकास पत्र (केवीपी) पर सरकार की तरफ से 7.50 प्रतिशत का ब्याज दिया जाता है। अगर आप भी इस स्कीम का फायदा उठाना चाहते हैं तो यह 115 महीने यानी 9 साल और 7 माह में डबल हो जाता है।

KVP Scheme: जानिए पैसा डबल करने वाली सरकारी स्कीम

पैसा निवेश करने से पहले निवेश कर्ता को होता है कि जमा पैसे की सुरक्षा की गारंटी हो, उसके लिए पोस्ट ऑफिस एक ऐसा विकल्प है। जमा पैसों की ऐसी सुरक्षा देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई में भी नहीं मिलती है। देश के बैंकों में जमा केवल 5 लाख रुपये के सुरक्षा की ही गारंटी होती है।

Kisan Vikas Patra: बच्चों के नाम से भी खरीद सकते हैं..

किसान विकास पत्र (केवीपी) को संयुक्त नाम के अलावा नाबालिग बच्चों के नाम पर भी आप खरीद सकते हैं। इसके लिए न्यूनतम 1000 रुपये जमा करना बेहद जरूरी है और अधिकतम आप जितना चाहे उतना जमा कर सकते हैं।

Kisan Vikas Patra: 2 साल 6 महीने में तुड़वा सकते हैं

किसान विकास पत्र (केवीपी) की दो बाते बहुत बढ़िया है पहली ये कि एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे में ट्रांसफर भी करवा सकते हैं। दूसरी गिरवी रखकर लोन ले सकते हैं और 2 साल और 6 माह के तुड़वा भी सकते हैं।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

Exit mobile version