
Credit Card Uses: क्रेडिट कार्ड बड़े काम की चीज है और अगर इसका इस्तेमाल सही तरीके से नहीं किया तो आपको भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हुए आपको सतर्क रहने की बेहद जरूरत होती है। आइए आपको बताते हैं कि क्रेडिट कार्ड में कौन से वे चार्जेज हैं जिनका ध्यान नहीं रखने पर आपकी जेब को चूना लग सकता है…
एनुअल मेंटेनेंस चार्ज
यह सभी कार्ड पर एक कॉमन चार्ज होता है। सबसे पहली बात बैंक ग्राहक को इस चार्ज के बारे में सबसे पहले बता देते हैं। यह ऐनुल यानी कि सालाना फी होती है और अलग-अलग कार्ड पर इस फी के अलग-अलग चार्जेज होते हैं।
कैश एडवांस फी
एटीएम से पैसे निकालना हो या फिर कैश लिमिट का फायदा लेना दोनों ही क्रेडिट कार्ड से महंगा पड़ता है, इससे जितना भी पैसा निकालो उसके लिए 2.5 तक ज्यादा बैंक को चुकाना पड़ जाता है। इसमें ग्राहकों को ये मालूम नहीं होता है कि पैसे निकालने के बाद किस तरह ब्याज की दर कुछ और लागू हो जाती है।
ओवर लिमिट फी
बैंक वाले हर कार्ड के साथ कुछ क्रेडिट लिमिट को ऑफर करते हैं, इसमें कुछ बैंक उससे ज्यादा भी खर्च करने की सुविधाएं भी देते हैं और कुछ देते भी नहीं है। अगर कोई कार्ड होल्डर अपने कार्ड की लिमिट से ज्यादा खर्च करता है तो बैंक इस पर भारी ब्याज लेते हैं। इसलिए आपको चौकन्ने रहने की जरूरत हैं।
लेट पेमेंट चार्जेज
अगर कोई ग्राहक मिनिमम अमाउंट भी नहीं चुका पाता है तो बैंक उस पर लेट पेमेंट फी late payment charges लेते हैं, साथ ही क्रेडिट कार्ड के स्टेटमेंट बैलेंस को देखकर लेट फीस तय होती है।
इंटरेस्ट रेट को क्रेडिट कार्ड को कर्ज के जाल में फंसाने वाला कहा जाता है क्योंकि अन्य लोन के मुकाबले इस पर ब्याज की दर कई गुना तक ज्यादा होती है। लेकिन यह तभी होता है जब आप कुल आउटस्टैंडिंग बिल जमा नहीं करते हैं।
क्रेडिट कार्ड से जो भी ट्रांजेक्शन होते हैं, उन पर जीएसटी के तहत टैक्स वसूला जाता है। इसलिए सामान खरीदने से पहले टैक्स और उसके स्लैब के बारे में पता कर लें।
Read This- iPhone 12 Offer: आईफोन 12 मॉडल पर अब तक की सबसे शानदार ऑफर, इससे पहले कभी नहीं
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.