Home बिजनेस LIC Savings Plan: सुरक्षा के साथ-साथ सेविंग का भी उठाना है फायदा...

LIC Savings Plan: सुरक्षा के साथ-साथ सेविंग का भी उठाना है फायदा तो ये है सबसे बेहतर प्लान, जानें

LIC Savings Plan: आज हम आपको एलआईसी के बेहद ही खास सेविंग प्लान के बारे में बताएंगे, जिसमे निवेश करके आप अच्छा रिर्टन पा सकते हैं

LIC Policy
LIC Policy

LIC Savings Plan: एलआईसी में भारत के लाखों-करोड़ो विश्वास बना हुआ है, कंपनी नें हर वर्ग के लोगों के लिए  पॉलिसी बना रखी है। LIC ने लोगों के लिए एक फिक्स समय की बेहतर स्कीम को निकाला है और इसमें रिटर्न की बेहतरीन गारंटी भी दी गई है। LIC की इस बेहतरीन स्कीम का अगर आप फायदा उठाना चाहते हैं तो आप इसमें 23 सितंबर से लेकर 30 नंवबर तक अप्लाई कर सकते हैं, इस पॉलिसी में कई फायदे है, जो दिए जा रहे हैं।

एलआईसी धन वृद्धि पॉलिसी (LIC Dhan Vriddhi Policy)

हम जिस पॉलिसी की बात कर रहे हैं उस पॉलिसी का नाम एलआईसी धन वृद्धि पॉलिसी (LIC Dhan Vriddhi Policy) है। पहली बात ये एक निश्चित अवधि की पॉलिसी हैं। सेफ्टी और सेविंग के साथ आप कभी विश्वास ना तोड़ने वाली इस पॉलिसी का कोई जवाब नहीं है।

LIC Savings Plan: रिटर्न भी मिलेगा तगड़ा

इस पॉलिसी की एक खास बात ये है कि अगर धारक की असमायिक मृत्यु हो जाती है तो कंपनी की और से परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएगी और इसके अलावा मैच्योरिटी का वक्त पूरा हो जाने के बाद रकम के साथ आपको अच्छा रिर्टन भी इस स्कीम में दिया जाएगा। एलआईसी की ये स्कीम की अवधि 10, 15 और 18 साल है। इस स्कीम में आपको मिनिमम 1.25 लाख रुपये का निवेश करना होगा।

LIC Savings Plan: लोन की सुविधा का भी उठाए फायदा

एलआईसी के इस प्लान में लोन की सुविधा की बात करें तो इस लोन को पॉलिसी में निवेश करने के 3 महीने के बाद ले सकते हैं। इसके अलावा मैच्योरिटी का वक्त पूरा हो जाने के बाद रकम के साथ आपको अच्छा रिर्टन भी इस स्कीम में दिया जाएगा।

LIC के इस प्लान को ऐसे लें

इस प्लान को खरीदने का मन है तो ऑफलाइन किसी एलआईसी एजेंट या कॉमन पब्लिक सर्विस सेंटर और फिर ऑनसलाइन www.licindia.in नाम की वेबसाइट पर जाकर भी खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़े

https://vidhannews.in/business/sukanya-samridhi-yojana-get-rs-15-lakh-for-daughter-career-and-marriage-know-details-19-09-2023-69786.html

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version