Withdraw PF Amount Process: अगर आप जॉब करते हैं तो आपके पास PF (Provident Fund) खाता जरूर होगा और ये खाता ऐसा खाता होता है और जिसमें PF अकाउंट में हर महीने एम्प्लॉयी और एंप्लॉयर दोनों की तरफ से पैसा जमा होता है।
अगर आप को अचानक से कोई जरूरत या काम पढ़ गया है तो जैसे की बेटी की पढ़ाई के लिए जरूरत है, या फिर शादी के लिए जरूरत है और या किसी अन्य जरूरी काम के लिए आप इस पैसे को आसानी से पैसे निकाल सकते हैं, चलिए जानते है क्या है वो स्टेपवाइज प्रोसेस जिसको फॉलो करके आप आसानी से पीएफ से पैसा निकाल सकते हैं..
Withdraw PF Amount Process: स्टेपवाइज प्रोसेस
- सबसे पहले EPFO की वेबसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाएं।
- उसके बाद यहां जाकर अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) नंबर पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज कर लॉगिन करें।
- फिर इसके बाद मैनेज पर क्लिक करना होगा।
- और वहां जाकर Kyc की जांच करनी होगी।
- इसके बाद ऑनलाइन सर्विस पर क्लिक करें।
- और फिर आप Form-31, 19 या 10 C पर क्लिक करें।
- इतना हो जाने के बाद वहां आपको कई ऑफ्शन दिखेंगे अपने सुविधा अनुसार ऑप्शन सेलेक्ट करें।
- और इसके बाद आपको क्लेम फॉर्म भरना होगा।
- ऐसा करने के बाद कुछ दिनों बाद आपके अकाउंट में पैसा आ जाएगा।
इस तरह आप अपनी जरुरत के समय पैसा निकाल कर यूज में ले सकते हैं और उस पैसे को अपने काम में लगा सकते हैं। बता दें कि ये आपका जमा पैसा आपके काम के लिए तब होता है जब आपको लगता है कि इस पैसे को निकाल कर अब जरूरत में ले लेना चाहिए।
पीएफ अकाउंट में जमा पैसा कंपनी और इम्पलायर दोनों तरफ से जमा किया जाता है और इस पैसे को इस्तेमाल आप अपने जरूरी कामों के लिए करसकते हैं। यहां बताए गए प्रोसेस से आप आसानी से अपना जमा पैसा निकाल सकते हैं और इसके बाद इसे यूज में ले सकते हैं।
ये भी पढ़े- http://BEST POST OFFICE SCHEME: इस शानदार स्कीम में निवेश कर पाएं दोगुना, ₹ 5 लाख से सीधे बनाएं ₹10 लाख
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

