Top 5 stocks: जब भी कोई निवेशक पैसा स्टॉक मार्केट में लगाता है, तो वो इसी उम्मीद के साथ लगाता है, कि मेरे पैसे पर अच्छी बढ़त मिले इसलिए निवेशक हमेशा उधर रुख करता है, जहां उसको फायदा दिखता है। निफ्टी और सेंसेक्स में करीब 1 फीसदी की बढ़त मिली है और साथ ही शेयर बाजार में कई नए रिकॉर्ड बने है, पर अगर आप बीते एक हफ्ते के टॉप शेयरों की तरफ देखें तो इन्होनें पूरे 83 प्रतिशत का फायदा निवेशकों को पहुचाया हैं तो चलिए जानते है कौन-कौन से है
1. Top 5 stocks: We Win
वी विन शेयर की बात करें तो इसका रेट एक सप्ताह पहले तक लगभग 46.93 रुपये था।पर आज इस शेयर की बात करें तो इस शेयर का रेट 85.83 रुपये के लेवल पर है, इससे निवेशकों को तगड़ा फायदा हुआ है, इस प्रकार से इस शेयर ने 1 हफ्ते में करीब 82.89 प्रतिशत का रिटर्न ग्राहकों को मिला है।
2. Top 5 stocks: Sahara Housing Finance
सहारा हाउसिंग फाइनेस की बात करें तो इसका शेयर पहले लगभग 48.01 रुपये था, पर एक सप्ताह में ही कमाल हो गया है और यही शेयर अब 77.78 रुपये के स्तर पर पहुच गया है। इस प्रकार से इस शेयर ने 1 हफ्ते में करीब 62.01 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
3. Top 5 stocks: GoodReturns Rapicut Carbides
गुड रिर्टन रेपीकट कारबिजेस शेयर की बात करें तो लगभग एक सप्ताह पहले ये 53.19 रुपये था, पर आज की बात करें तो इस शेयर का रेट 81.18 रुपये के स्तर पर है। इस प्रकार से इस शेयर ने 1 हफ्ते में करीब 52.62 प्रतिशत का रिटर्न देकर निवेसकों की बल्ले-बल्ले की है।
4. Top 5 stocks: Rathi Steel & Power
राठी स्टील के शेयर भी इस दौड़ में पीछे नहीं है, इस शेयर का एक हफ्ते पहले करीब 5.10 रुपये रेट था। पर अब वही रेट शेयर का रेट 7.46 रुपये के लेवल पर है, सिर्फ एक सप्ताह में 46.27 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
5. Top 5 stocks: Veefin Solutions
वीफिन सोल्यशन की बात करें तो इस शेयर की कीमत तकरीबन एक सप्ताह पहले 93.84 रुपये था। वहीं अब इस शेयर का रेट 135.01 रुपये के स्तर पर है। इस प्रकार से इस शेयर ने 1 हफ्ते में करीब 43.87 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
Business Idea: नौकरी नहीं अब इस काम में होगी बंपर कमाई, खर्चा कम मुनाफा ज्यादा
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।