Tatkal Booking Confirm: अब तत्काल टिकट मिलेगी बिल्कुल कन्फर्म! बस इन काम के टिप्स को रखना होगा याद

Tatkal Booking Confirm: अचानक से कहीं जाना पड़ जाए और टिकट नहीं मिल रही हो तो आप क्या करोगे। आपको सिर्फ तत्काल ही याद आएगा और अगर ऐसा है तो आप आसानी से इसको कंफर्म करवा सकते हैं।

Tatkal Booking Confirm: जिंदगी के सफर में कभी आने जाने वाला सफर कब आ जाए, नहीं पता होता। अगर किसी जरूरी काम के चलते अगर आपको अपने राज्य से बाहर जाना पडे़ तो आपको तत्काल टिकट की बुकिंग चाहिए होता है।

पर टेंशन इस बात की होती है कि टिकट कंफर्म होगी या नहीं तो हम आपको बता दें कि तत्काल ट्रेन टिकट बुक करना मुश्किल काम है। हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनके साथ आप IRCTC से कन्फर्म टिकट बुक कर सकते हैं, तो चलिए जानते है क्या है वो ईजी स्टेप्स…

इन टिप्स को करें फॉलो

Tatkal Booking Confirm:  मास्टर लिस्ट बनाएं

जिन यात्रियों का टिकट बुक करना है उनकी डिटेल्स पहले ही सेव कर लें। तत्काल टिकट बुक करते वक्त यह डिटेल ऑटो फेच हो जाने से वक्त बचेगा।

Tatkal Booking Confirm:  इंटरनेट स्पीड

इस बात का खास ध्यान रहे कि तत्काल टिकट बुकिंग कुछ सेकेंड्स का खेल होता है। इसलिए हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्शन पर ही टिकट बुकिंग करें।

बिना OTP वाला पेमेंट गेटवे

IRCTC से टिकट बुक करते वक्त पेमेंट के लिए उस ऑप्शन को चुनें जिसमें OTP की जरूरत नहीं होती। UPI, e-wallet और पेटीएम से आप टाइम बचा सकते हैं।

लॉगइन पहले से ही कर के रखें

तत्काल कोटा खुलने के 1-2 मिनट पहले ही IRCTC पर लॉगइन करके रखें और स्टेशन कोड, बर्थ आदि सिलेक्ट कर लें।

ज्यादा कोटे वाली ट्रेन में बुक करें टिकट

जिस ट्रेन में ज्यादा तत्काल सीट उपलब्ध हों, उसमें कन्फर्म टिकट मिलने के चांस ज्यादा रहते हैं। इसलिए जिस ट्रेन में ज्यादा कोटा हो, उसमें तत्काल बुकिंग ट्राई करें।

पास रखें पेमेंट डिटेल्स

सफल और फास्ट पेमेंट के लिए बैंक, यूपीआई डिटेल के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अपने पास रखें। किसी भी तरह की परेशानी पेमेंट करने में ना हो सब जानकारी को पुख्ता रखें।

टिप्स से मिलेगा फायदा

इन टिप्स के साथ तत्काल टिकट बुक करने का मौका बढ़ जाता है। तत्काल टिकट बुक करते वक्त अलर्ट रहें और टाइम पर बुकिंग, पेमेंट करें। तत्काल टिकट बुक करने के लिए ये सभी  टिप्स बेहद काम की है। टिकट बुक करने से पहले ये सभी काम की बातों का ध्यान में रखकर आप आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं।

ये भी पढ़े- http://BEST POST OFFICE SCHEME: इस शानदार स्कीम में निवेश कर पाएं दोगुना, ₹ 5 लाख से सीधे बनाएं ₹10 लाख

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles