LIC Children’s Plan: एलआईसी समय-समय पर समाज के सभी वर्गों की जरूरतों को ध्यान में रखकर अपने पॉलिसी प्लान पेश करती रहती है, या फिर पुराने प्लान में अपडेट् करती है, बच्चों और महिलाओं के लिए भी कंपनी के कई प्लान काफी पापुलर है।
अगर आपके घर में भी बच्चे है तो आपको उनके भविष्य को लेकर टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, आज हम आपको लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी एलआईसी (LIC) के एक ऐसे ही शानदार प्लान के बारे में बताएंगे, जिससे आप अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित कर सकते है, तो चलिए बताते हैं, इस पॉलिसी के फायदे
LIC Children’s Plan: 10 हजार रुपये का निवेश
जिस पॉलिसी की हम बात कर रहें हैं, इस पॉलिसी का नाम, न्यू चिल्ड्रन्स मनी बैक प्लान (LIC New Childrens Money Back Plan)है, इसमें 10 हजार रुपये का निवेश करके आप अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। एलआईसी की ये एक ऐसी शानदार योजना है, जिसमें निवेश पर आपको कई बेनिफिट्स मिलते हैं।
LIC Children’s Plan: प्लान के फायदे
न्यू चिल्ड्रन्स मनी बैक प्लान में कई फायदें कंपनी ने बच्चों के भविष्य को लेकर निकाले हैं, इस पॉलिसी को लेने के लिए बच्चों की उम्र 0 वर्ष से 12 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। और इस पॉलिसी को लेने पर सिर्फ आप 10 हजार रुपये के निवेश पर इस पॉलिसी को खरीद सकते हैं इसके अलावा अधिकतम राशि की कोई तय सीमा नहीं है, आप कितना भी जमा कर सकते हैं। पॉलिसीधारक जब 18 साल का हो जाता है तो इसकी जमा राशि का 20 प्रतिशत आपको मिल जाता है, साथ ही 20 साल होने पर अतिरिक्त 20% आप ले सकते हैं।
LIC Children’s Plan: पॉलिसी के फायदे
आयु की बात करें तो 0 से 12 साल के बच्चे के लिए इस पॉलिसी के कई फायदे है। इस प्लान से आप बच्चे के भविष्य को लेकर कई चीजें प्लान कर सकते है फिर चाहे वो उनकी शिक्षा को लेकर हो या फिर उनकी शादी को लेकर हो।
पढ़े:-
Ration Card: इस नंबर पर करते ही कॉल, घर बैठे बन जाएगा आपका राशन कार्ड