Home बिजनेस LIC Policy for Girl Child: 3600 रुपए का मासिक प्रीमियम जमा कर...

LIC Policy for Girl Child: 3600 रुपए का मासिक प्रीमियम जमा कर बेटी के भविष्य के लिए जोड़ सकते हैं ₹50 लाख, शानदार है ये पॉलिसी

LIC Policy for Girl Child: LIC कन्यादान पॉलिसी। इस पॉलिसी को लेने के बाद आप भी बेटी की शादी की चिंता से बिल्कुल टेंशन फ्री हो जाएंगे। इस स्कीम में काफी अच्छा पैसा मिलता है जो की बिटिया के भविष्य को सुरक्षित बनाता है।

LIC Policy for Girl Child
LIC Policy for Girl Child

LIC Policy for Girl Child: घर में बेटियां है, पढ़ाई लिखाई का ही इतना खर्चा बैठ जाता है कि शादी का पैसा जुड़ नहीं पाता। हाथ पीले करने है, पर पैसे का जुगाड़ नही हो पा रहा। रिश्तेदार – दोस्त किसी से मदद मांगों तो पहले ही अपना रोना लेकर बैठ जाते हैं, तो कोई नहीं आप को चिंता करने की जरूरत नहीं, अगर आप भी परेशान है, तो आपने भारतीय जीवन बीमा निगम के इस स्लोगन को जरूर सुना होगा- LIC “जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी ” आज हम आपको भारतीय बीमा की एक स्कीम के बारे में आपको बताएंगे।

इस स्कीम का नाम है LIC कन्यादान पॉलिसी। इस पॉलिसी को लेने के बाद आप भी बेटी की शादी की चिंता से बिल्कुल टेंशन फ्री हो जाएंगे। क्योंकि इस स्कीम के जरिए आपको भी मिल सकता है मोटा पैसा। चलिए जानते हैं इसी स्कीम के बारे में सब कुछ

LIC Policy for Girl Child: पॉलिसी के फायदे

इस पॉलिसी को अगर आप लेते हैं तो आपको हर दिन लगभग 121 रुपये जमा कराने होंगे यानी हर महीने करीब 3600 सौ रुपये अगर आप इस प्रीमियम में जमा कराते हैं तो 25 साल बाद आपको बेटी के कन्यादान के लिए करीब 27 लाख रूपये दिए जाएंगे।

LIC Policy for Girl Child: डेथ बेनिफिट

LIC कन्यादान की इस पॉलिसी की सबसे बड़ी बात यह भी है कि इसमें आपको डेथ बेनिफिट भी दिया जाता है। इस पॉलिसी को लेने के बाद आपको किसी भी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है।

LIC Policy for Girl Child: पॉलिसी की जरूरी बातें

पॉलिसी की अवधि 25 साल के लिए होती है, पर भुगतान सिर्फ 22 साल का ही करना होता है।

हर दिन आपको आपको 121 रुपये देना होता है, इसका साफ मतलब है कि कुल मिलाकर छत्तीस सौ रुपये जमा करने होते है।

जिसके नाम पर पॉलिसी है, अगर उसकी मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को नहीं देना होता है प्रीमियम।

पॉलिसी पूरी हो जाने पर जो भी नॉमिनी है उसे 27 लाख रुपया मिलते हैं।

जो भी व्यक्ति इस पॉलिसी को लेना चाहता है उसकी उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए तथा उसकी बेटी की उम्र एक साल होना जरूरी है।

अगर आप इस पॉलिसी को लेते हैं तो आपको 25 साल नहीं बल्कि 22 साल ही प्रीमियम देना होगा।

Also Read:LIC Savings Plans : भविष्य को बनाना चाहते हैं सुरक्षित तो LIC के इस स्कीम में करें निवेश, मैच्‍योरिटी पर मिलेंगे लाखो रूपये

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google NewsTwitter और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबरें।

Exit mobile version