LIC Savings Plans : भविष्य को बनाना चाहते हैं सुरक्षित तो LIC के इस स्कीम में करें निवेश, मैच्‍योरिटी पर मिलेंगे लाखो रूपये

LIC Savings Plans: एलआईसी की धन वृद्धि एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, व्यक्तिगत, बचत, एकल प्रीमियम जीवन बीमा प्लान है जो सुरक्षा और बचत का संयोजन प्रदान करती है।इसमें निवेश कर मालामाल बन सकते है।

LIC Savings Plans : एलआईसी  ( Life Insurance policy ) में भारत के लाखों-करोड़ो विश्वास बना हुआ है, कंपनी नें हर वर्ग के लोगों के लिए पॉलिसी बना रखी है। LIC ने लोगों के लिए एक फिक्स समय की बेहतर स्कीम ( LIC best schemes ) को निकाला है और इसमें रिटर्न की बेहतरीन गारंटी भी दी गई है।

ये है एलआईसी की बेस्ट पॉलिसी (LIC Savings Plans )

हम जिस पॉलिसी की बात कर रहे हैं उस पॉलिसी का नाम एलआईसी धन वृद्धि पॉलिसी (LIC Dhan Vriddhi Policy) है। पहली बात ये एक निश्चित अवधि की पॉलिसी हैं। सेफ्टी और सेविंग के साथ आप कभी विश्वास ना तोड़ने वाली इस पॉलिसी का कोई जवाब नहीं है।

इस पॉलिसी की एक खास बात ये है कि अगर धारक की असमायिक मृत्यु हो जाती है तो कंपनी की और से परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएगी और इसके अलावा मैच्योरिटी का वक्त पूरा हो जाने के बाद रकम के साथ आपको अच्छा रिर्टन भी इस स्कीम में दिया जाएगा। एलआईसी की ये स्कीम की अवधि 10, 15 और 18 साल है। इस स्कीम में आपको मिनिमम 1.25 लाख रुपये का निवेश करना होगा।

लोन की सुविधा का भी उठाए फायदा

एलआईसी के इस प्लान में लोन की सुविधा की बात करें तो इस लोन को पॉलिसी में निवेश करने के 3 महीने के बाद ले सकते हैं। इसके अलावा मैच्योरिटी का वक्त पूरा हो जाने के बाद रकम के साथ आपको अच्छा रिर्टन भी इस स्कीम में दिया जाएगा।

इस प्लान को खरीदने का मन है तो ऑफलाइन किसी एलआईसी एजेंट या कॉमन पब्लिक सर्विस सेंटर और फिर ऑनसलाइन www.licindia.in नाम की वेबसाइट पर जाकर भी खरीद सकते हैं। आप अगर अपने भविष्य को सुरक्षित बनाना चाहते हैं तो इस प्लान में निवेश करें इससे आपका भविष्य सुरक्षित हो जाएगा।

एलआईसी की धन वृद्धि एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, व्यक्तिगत, बचत, एकल प्रीमियम जीवन बीमा प्लान है जो सुरक्षा और बचत का संयोजन प्रदान करती है

Also Read:LIC Scheme: मात्र 1800 रुपये हर महीने जमा कर पा सकते है 8 लाख रुपये का रिटर्न, जानें पॉलिसी की पूरी जानकारी

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google NewsTwitter और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबरें।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles