LIC Scheme 2023: एलआईसी ग्राहकों के लिए कंपनी समय-समय पर कई पॉलिसी लेकर आती है। ये एक ऐसी स्कीम है, जिसमें आपको तगड़ा रिर्टन मिलता हैं। बता दें कि एलआईसी के इस बीमा प्लान का नाम है एलआईसी जीवन लाभ है और इसमें सेफ्टी और सेविंग दोनों का बेनिफिट आपको मिलेगा। इस बीमा पॉलिसी की एक बड़ी बात ये है कि निवेश के बाद एकमुश्त पैसा आपको मिलता है।
LIC Scheme 2023: मंथली 7,246 रुपये करने होगा जमा
हर महीने अगर आप 7,246 रुपये इस प्लान में जमा करते हैं तो बाद में आपको पूरे 54 लाख रूपये की राशि मिलती है
अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है, तो परिवार को वो राशि मिल जाती है। अगर आपकी आयु 18 साल से 59 साल की है तो आप एलआईसी जीवन लाभ में बीमा ले सकते हैं। एलआईसी जीवन लाभ में अगर आप चाहे तो कम या ज्यादा प्रीमियम भी जमा कर सकते हैं।
LIC Scheme 2023: मंथली 7,246 रुपये करने होगा जमा
इस बीमा पॉलिसी के अंतर्गत न्यूनतम मूल बीमा राशि 2 लाख रुपये है और अधिक से अधिक आप कितना भी जमा कर सकते हैं। 21 वर्ष की पॉलिसी के लिए अधिकतम आयु 54 वर्ष और 25 वर्ष की पॉलिसी के लिए अधिकतमत उम्र 50 वर्ष है।
LIC Scheme 2023: आयु
इस बीमा पॉलिसी के अंतर्गत न्यूनतम मूल बीमा राशि 2 लाख रुपये है और अधिक से अधिक आप कितना भी जमा कर सकते हैं। 21 वर्ष की पॉलिसी के लिए अधिकतम आयु 54 वर्ष और 25 वर्ष की पॉलिसी के लिए अधिकतमत उम्र 50 वर्ष है।
LIC Scheme 2023: पूरे 54 लाख मिलेगें
अगर आप इस एलआईसी का प्लान लेते हैं तो आपको सीधे सीधे 54 लाख रूपये की राशि मिलेगी और ये राशि आपको एकमुश्त रकम में मिलेगी। इस तरह ये पॉलिसी धारकों के लिए बेहद खास है।
LIC New Policy: इस पॉलिसी में निवेश करके हर महीने पाएं पूरे 11000 रुपये पेंशन, जानें प्रोसेस
अब देश-दुनिया की तमाम खबरें हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए vidhannews.in को फॉलो करें।