
LPG Gas Price: केंद्र सरकार ने एक बार फिर से आम जनता को तगड़ा झटका दिया है। एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG gas cylinder price hike) के रेट में ₹50 की बढ़ोतरी हो गई है। कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान करते हुए पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि आने वाले दिनों में हम इसकी समीक्षा करेंगे। एक तरफ जहां गैस सिलेंडर के रेट में बढ़ोतरी हुई है वहीं दूसरी तरफ पेट्रोल डीजल के रेट में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बढ़ी हुई कीमतों को आज रात 12:00 से लागू कर दिया जाएगा।
बढ़ी हुई कीमतों पर सरकार ने दिया बयान (LPG Gas Price)
8 अप्रैल 2025 मंगलवार से एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट में ₹50 की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। यह बढ़ोतरी उज्ज्वला योजना और नॉन उज्ज्वला योजना यानी कि सभी उपभोक्ताओं पर लागू की जाएगी। आपको बता दे कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गरीब औरतों को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया जाता है ताकि वह साफ सुथरा खाना पकाने के लिए ईंधन यानी कि एलपीजी गैस सिलेंडर का इस्तेमाल कर सके और उन्हें चूल्हे पर खाना बनाने से विभिन्न प्रकार की बीमारियां भी ना हो।
उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गांव की महिलाओं को कम रेट में गैस सिलेंडर दिया जाता है ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी ना हो। लेकिन अब रेट में ₹50 की बढ़ोतरी हो जाने से उनके ऊपर भी महंगाई का बोझ देखने को मिलेगा।
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिया बड़ा बयान
पेट्रोलियम और एलपीजी गैस सिलेंडर की रेट में हुई बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि एलपीजी सिलेंडर के कीमत में ₹50 की बढ़ोतरी होने वाली है। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के अब गैस सिलेंडर ₹500 से बढ़कर 550 रुपए में मिलेगा वहीं अन्य उपभोक्ताओं को 803 रुपए से बढ़कर 853 में मिलेगा।
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि यह फैसला स्थाई नहीं है क्योंकि हर दो-तीन हफ्ते पर समीक्षा की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पेट्रोल और डीजल के रेट में हुई बढ़ोतरी का असर आम जनता के ऊपर नहीं पड़ेगा।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।