Home बिजनेस New Year 2024 Financial Planning: नये साल में अपने फंड की ऐसे...

New Year 2024 Financial Planning: नये साल में अपने फंड की ऐसे करें प्लानिंग, खर्चों के साथ-साथ सेविंग्स के लिए भी बचेगा पैसा

New Year 2024 Financial Planning: नया साल आने को है, आने वाले इस साल में अगर आप भी अपने फंड को लेकर प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां पर पूरा मैनेजमेंट समझ सकते हैं।

New Year 2024 Financial Planning: नया साल नई उम्मीदों और विश्वास के साथ आता है। हर कोई कुछ ना कुछ प्लान बनाता है और उसको साकार करने के लिए उसकी प्लानिंग करता है। पर सबसे जरूरी होता है आने वाले भविष्य के लिए फाइनेंसल प्लानिंग करना कि आया हुआ फंड कैसे और कहां लगाएं जिससे घर के खर्चों के साथ सेविंग के लिए पैसे भी हर महीने बच जाएं तो चलिए जानते हैं कैसे करें फाइनेंनशियल प्लानिंग

जानें ये पलानिंग

1. बजट को निर्धारित करें

महीने भर में आने वाले फंड को घर के खर्चों के लिए निर्धारित करें कोशिश करें कि पैसा सिर्फ जरूरी कामों में खर्च करें। इधर उधर एक्सट्रा ना लगाएँ। इससे जरूरी खर्चें पूरे होंगे और दो पैसे भी आगे के लिए बचेंगे।

2. सरकारी योजना में करें निवेश

अगर आप पैसों का नियोजन सही तरह से चाहते हैं तो याद रहें कि नये साल में कोई भी सेविंग प्लान सरकारी ही लें। इससे आपका पैसे की सुरक्षा भी रहेगी और साथ ही ब्याज भी अच्छा मिलेगा और दो पैसे भी बच जाएंगे।

3. अनावश्यक खर्चे ना करें।

नये साल में एक वायदा जरूर करें कि जहां हो सके या जरूरी ना हो वहां से पैसा बचाएं। कई बार लोग बाहर के खाने समेत पैसा ऐसी कई जगहों पर खर्च करते हैं जहां जरुरत नहीं होती है, इससे पैसे की बर्बादी होती है।

4. सोच-समझकर निवेश करें

पैसा बचाना महत्वपूर्ण है, निवेश आपके धन को बढ़ाने में मदद कर सकता है। स्टॉक, बॉन्ड, रियल एस्टेट, या यहां तक ​​कि क्रिप्टोकरेंसी जैसे कई रास्ते ऐसे हैं। जहां सोच कर निवेश करें हमेशा याद रखें कि निवेश में जोखिम शामिल है, इसलिए एक वित्तीय सलाहकार से मार्गदर्शन लें और यह सुनिश्चित करें कहां और कैसे पैसा खर्च करना है।

Disclaimer:- यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य तथ्यों पर आधारित है किसी भी फाइनेंसियल इंवेस्टमेंट के लिए संबंधित प्रोफेशनल से सलाह जरूर लें।

यह भी पढ़े- http://SBI के इस स्कीम में मिल रहा है डबल मुनाफा,10 सालों में मिलेगा 21 लाख से ज्यादा का फंड,जानिए विस्तार से

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

Exit mobile version