
OLD AGE PENSION SCHEMES: बुढ़ापे में सहारा हो या ना हो पर पैसा होना आज के समय में बेहद जरूरी है क्योंकि रेगुलर इनकम का बुढ़ापे में कोई सहारा नही होता है। रोग-बीमारी, परेशानी के कारण खर्च काफी बढ़ जाते हैं और बुढ़ापे में अपनी जरूरतों के मदेनजर आप निर्भर न हो इसके लिए रिटायरमेंट के बाद अच्छी प्लानिंग की जरूरत होती है। आज हम आपको ऐसी पांच 5 शानदार सरकारी स्कीमों के बारे में बताएंगे है जिसमें सेफ्टी के साथ रिटर्न भी अच्छा है। साथ ही साथ इन योजनाओं में निवेश करने पर टैक्स में भी छूट दी जाती है
जानें ये खास स्कीमें
OLD AGE PENSION SCHEMES: अटल पेंशन योजना
अटल पेंशन योजना 20 से 40 वर्ष की उम्र के लोगों को फायदा पहुचाती है, इसके साथ ही यह योजना वृद्ध वयस्कों को बेहतरीन सुरक्षा के साथ अच्छा रिर्टन भी देती है। इस योजना की अवधि 60 वर्ष तक की होती है। अटल पेंशन योजना एक बेहतर विकल्प है और वृद्धावस्था में ये आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है।
OLD AGE PENSION SCHEMES: LIC सरल पेंशन योजना
LIC सरल पेंशन योजना LIC की बेहतरीन पेंशन योजना है और ये योजना उन व्यक्तियों के लिए है जो रिटायरमेंट के बाद पेंशन चाहते है और अपना गुजारा करना चाहते हैं। इसके पीछे का उद्देश्य है कि वृद्धावस्था में आर्थिक सुरक्षा मुहैया करायी जा सके। बता दें कि इस योजना में 40 से 80 वर्ष की उम्र के लोग इस योजना में निवेश कर इसका फायदा उठा सकते हैं। अगर पॉलिसीधारक की मृत्यु स्कीम के दौरान ही हो जाती है तो उसके परिवार वालों को जमा राशि वापिस कर दी जाती है।
OLD AGE PENSION SCHEMES: नेशनल पेंशन स्कीम
नेशनल पेंशन स्कीम सरकार की एक बेहतरीन स्कीम है। वृद्धावस्था में भविष्य की सुरक्षा ये स्कीम प्रदान करती है। ये पेंशन योजना सशस्त्र बलों को छोड़कर सार्वजनिक के साथ निजी और असंगठित क्षेत्रों के कर्मचारियों के लिए बनी है और 17 से लेकर 70 वर्ष तक की उम्र के व्यक्ति इसमें निवेश करते है। नेशनल पेंशन स्कीम तीन तरह की योजनाएं देती है जो है पहली नेशनल पेंशन योजना (NPS), दूसरी नेशनल पेंशन योजना लाइट और तीसरी अटल पेंशन योजना (APY)
OLD AGE PENSION SCHEMES: प्रधानमंत्री वय वंदना योजना
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना सरकार की बेहद ही खास स्कीम है और इसमें वृद्धों के लिए 10 वर्षों तक एक गारंटीड पेंशन देता है। इसके अलावा हर वर्षष 7.4 प्रतिशत का फिक्सड रिटर्न भी आपको मिलता है। साथ ही इस योजना में हर महीने एक से दस हजार रुपये तक पेंशन के आप भागीदार बनते हैं।
OLD AGE PENSION SCHEMES: वरिष्ठ नागरिक बचत योजना
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना वृद्धावस्था के लिए बेहतरीन योजना है और नागरिकों को वित्तीय सुरक्षा भी प्रदान करती है, इस योजना में आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने का बेहतर विकल्प मिलता है और इसे पोस्ट ऑफिस के माध्यम से बंद भी किया जा सकते है। इस योजना का लाभ वह व्यक्ति उठा सकते हैं जो 60 वर्ष के बाद शुरू होती है और इस की अवधि 5 वर्षों की अवधि के लिए होती है।
Read:
BEST DEPOSIT SCHEME: अगर हर महीने चाहिए 3,000 रूपये की गारंटीड इनकम, तो इस स्कीम में इतना करें निवेश
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें