
OTT Platforms Banned: भारत सरकार ने 18 ऐसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को बैन कर दिया है, जो अश्लील और अडल्ड वीडियो बनाते और इंटरनेट पर पब्लिश करते थे. भारत के सूचना और प्रसारण मंत्रालय (I&B) ने आईटी अधिनियम का उल्लंघन ने के लिए 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स, 10 ऐप्लिकेशन्स, 19 वेबसाइट, और 57 सोशल मीडिया हैंडल्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।
भारतीय आईटी अधिनियम 2000 के तहत हुई कार्रवाई
भारत सरकार के इंफोर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री ने गूगल प्ले और एप्पल ऐप स्टोर को भी इन ऐप्स को अपने-अपने प्लेटफॉर्म्स से हटाने का ऑर्डर दिया है। बता दें कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ओटीटी प्लेटफार्म्स वालों को चेतावनी दी थी, वल्गर और न्यूड कंटेंट को ना परोसे। फिर भी कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने मंत्री की इस चेतावनी पर ध्यान नहीं दिया। इसी एवज में कंटेंट भारतीय आईटी अधिनियम 2000 के तहत 18 ओटीटी प्लेटफार्म को ब्लाक कर दिया है।
18 ओटीटी ऐप्स के नाम
ड्रीम्स फिल्म्स (Dreams Films)
येस्मा (Yessma)
हंटर्स (Hunters)
एक्स प्राइम (X Prime)
नियॉन एक्स वीआईपी (Neon X VIP)
रैबिट (Rabbit)
वूवी (Voovi)
अनकट अड्डा (Uncut Adda)
ट्राई फ्लिक्स (Tri Flicks)
बेशरम्स (Besharams)
मूडएक्स (MoodX)
प्राइम प्ले (Prime Play)
एक्स्ट्रामूड (Xtramood)
चिकूफ्लिक्स (Chikooflix)
न्यूफ्लिक्स (Nuefliks)
मोजफ्लिक्स (Mojflix)
फुगी (Fugi)
हॉट शॉर्ट्स वीआईपी (Hot Shots VIP)
सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी लगा ताला
सरकार ने जिन ऐप्स को बैन किया है उनमें से कई ऐप के गूगल प्ले स्टोर पर 50 लाख से भी अधिक डाउनलोड्स थे और इन ऐप्स के एक्स (पुराना नाम ट्विटर), फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया हैंडल्स हैं, जिनके जरिए ये अपने वल्गर और एडल्ट कंटेंट का प्रचार-प्रसार भी करते थे। मंत्रालय की अधिसूचना की माने तो, इन प्लेटफार्मों की सोशल मीडिया रीच 32 लाख के आसपास थी।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे