OYO Hotel Business : OYO से इन्कम करना बेहद आसान है, इसके मालिक रितेश अग्रवाल के आइडिया ने उनको करोड़पति बना दिया और उन्होंने लोगों को सस्ते में घंटे के हिसाब से रूम देकर करोड़ों रुपए बनाएं लिए है और क्या आपको पता है आप भी OYO होटल से कमाई कर सकते हैं? अगर नहीं तो आइए बताते हैं…
आप भी कर सकते हैं कमाई (OYO Hotel Business)
होटल बिजनेस में काफी कमाई है, लेकिन अगर आप OYO फ्रेंचाइजी लेते हैं, तो इस कमाई को दोगुना बना सकते हैं और OYO एक ऐसा होटल बिजनेस है जिससे आप अपने होटल की सर्विस बढ़ा सकते हैं, इसके साथ ही ज्यादा मुनाफा भी कमा सकते हैं।
नियम और शर्तें
हालांकि, OYO की फ्रेंचाइजी लेने से पहले आपको कुछ नियम और शर्तें भी माननी होंगी और साथ ही आपको OYO की फ्रेंचाइजी लेने से पहले इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए चलिए बताते हैं क्या है नियम और शर्ते, चलिए जानते हैं..
OYO का बिजनेस मॉडल सामान्य एग्रीगेटर के तरह है और कस्टमर्स इस बात पर ध्यान नहीं देते कि सर्विस OYO रूम्स द्वारा दी जाती है या फिर किसी तीसरे पक्ष के द्वारा भी है। OYO बिजनेस UBER के समान है।
कितने लगेंगे पैसे
अगर आप OYO के साथ टाईअप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 2 लाख रुपये चुकाने होंगे, साथ ही आपके पास लगभग 10 कमरे होने चाहिए, होटल के ओनर होटल को मैनेज करेंगे, 20 प्रतिशत कमाई शेयर करनी होगी, होटल के ओनर को मिलेगा 80 प्रतिशत रेवेन्यू दिया जाएगा, होटल के ओनर को वेतन, किराया और मेंटेनेंस जैसे खर्चे खुद से उठाने पड़ेंगे, इसमें आपको फ्रेंचाइजी 3 साल, 5 साल के लिए दी जाएगी।
प्रोसेस करें कम्पलीट
वहां पर आपको JOIN OYO के विकल्प पर क्लिक करना है और वहां क्लिक करने के बाद आपको अपना नाम और अपना मोबाइल नंबर देना होगा। साथ ही इसके बाद आपको रिक्वेस्ट कॉल के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
घर बैठे आएंगे पैसे
फिर OYO की तरफ से आपको कॉल बैक आएगा और आपको प्रॉपर्टी लिस्ट करने से जुड़ी पूरी जानकारी दी जाएगी और इसके बाद आप OYO के स्टाफ मेम्बर से मिलकर अग्रीमेंट साइन कर सकते हैं और आगे की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं, साथ ही इसके बाद आप हर महीने लाखों रुपए घर बैठे बैठे छाप सकते हैं।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।