Home बिजनेस Paytm Ban: 29 फरवरी के बाद बैंकिंग, वॉलेट सर्विस सब हो जाएगा...

Paytm Ban: 29 फरवरी के बाद बैंकिंग, वॉलेट सर्विस सब हो जाएगा बंद! RBI का पेटीएम को बड़ा झटका

Paytm Ban: आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कई सारी पाबंदियां लगा दी है और ये पेटीएम के लिए बेहद ही बुरी खबर आई है।

Paytm Ban: पेटीएम के लिए बेहद ही बुरी खबर आई है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कई सारी पाबंदियां लगा दी है। बता दें कि बैंक पर 29 फरवरी के बाद नई डिपॉजिट स्वीकार करने और क्रेडिट लेनदेन करने पर बैन लगा दिया है।

आरबीआई के  पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के खिलाफ की गई इस कार्रवाई के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड कस्टमर्स कई बातों को लेकर कन्फ्यूज हो गए हैं।

यूजर्स पर पड़ेगा सीधा असर

इससे यूजर्स को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा ना तो वो इसके बाद बैंकिंग और वॉलेट सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। केंद्रीय बैंक के अनुसार 11 मार्च के बाद कंपनी किसी भी नए ग्राहक को अपने से नहीं जोड़ पाएगी और इस ऑर्डर को लाखों यूजर्स पर सीधा असर पड़ने वाला है।

इन सर्विस होंग यूजर्स वंचित

29 फरवरी 2024 के बाद से किसी भी फास्टैग, कस्टमर अकाउंट, वॉलेट, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट,  एनसीएमसी कार्ड किसी में भी रिफंड, ब्याज, कैशबैक समेत किसी भी क्रेडिट लेनदेन, डिपॉजिट,  या टॉप अप की परमिशन नहीं मिलेगी।

RBI के अनुसार

आरबीआई के निर्देशों के अनुसार कोई भी बैंकिंग सेवाएं जैसे यूपीआई सर्विस, फंड ट्रांसफर (एईपीएस, आईएमपीएस इत्यादि जैसी सेवाएं) समेत बीबीपीओयू 29 फरवरी के बाद बैंक से नहीं  की जानी चाहिए।

आरबीआई नें वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड और पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड के नोडल खातों को तत्काल प्रभाव से29 फरवरी 2024 से पहले खत्म करने का भी ऑर्डर दे दिया है। 15 मार्च तक आरबीआई ने पेमेंट्स बैंक को सभी पाइपलाइन ट्रांजैक्शन और नोडल खातों के निपटाने का आदेश पारित कर दिया है। और इसके बाद किसी भी तरह के लेनदेन पर रोक लगा दी है।

यूजर्स बैलेंस होने तक पेटीएम के अर्न्तगत फास्टटैग पेमेंट कर सकता है, पर उसके बाद 29 फरवरी 2024 के बाद से फास्टटैग्स में ना तो कोई पैसा डिपॉजिट किया जा सकेगा और ना टॉपअप किया जा सकेगा।

ये भी पढ़े- LPG Price Hike: बजट से पहले आम आदमी को महंगाई का झटका, आज से एलपीजी सिलेंडर हुआ महंगा, चेक करें नए रेट

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version