Home बिजनेस Paytm Payments Bank: पेटीएम वॉलेट और फास्टैग हुआ बंद, वॉलेट में...

Paytm Payments Bank: पेटीएम वॉलेट और फास्टैग हुआ बंद, वॉलेट में अभी भी है पैसा है तो ये करें काम

Paytm Payments Bank: आरबीआई से पेटीएम पेमेंट्स बैंक को जो डेडलाइन दी थी, वो पूरी हो गई है और उस पर प्रतिबंध लग गया है, पर अगर अब भी आपके वॉलेट में भी पैसा है तो आपकी चिंता की जरूरत नहीं।

Paytm Payments Bank: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 15 मार्च की डेडलाइन दी थी और 16 मार्च से इस पर प्रतिबंध शुरू हो गया है। जिसकी वजह से पेटीएम वॉलेट (Paytm Wallet) या पेटीएम फास्टैग (Paytm FASTag) में अब यूजर्स पैसा नहीं डाल सकते हैं।

अब आपके पास ऑप्शन पेटीएम की बजाय दूसरे बैंक या एनबीएफसी का फास्टैग लेने का है। और अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो टोल पर दोगुना टैक्स का भुगतान करना पड़ेगा। बता दें कि अगर आपके पेटीएम वॉलेट में अभी भी पैसा है तो उसका यूज आप टोल भुगतान में कर सकते हैं।

ऐसे करें फास्टैग बंद

पेटीएम फास्टैग को अगर आप बंद करना चाहते हैं तो टोल फ्री नंबर 1800-120-4210 पर कॉल कर सकते हैं। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने कुछ ही समय पहले पेटीएम फास्टैग की जगह किसी अन्य बैंक या एनबीएफसी के फास्टैग को यूज करने की सलाह दी थी। एनएचएआई ने 39 बैंकों और एनबीएफसी की एक लिस्ट भी यूजर्स के लिए जारी की थी।

यूजर्स ये कर सकते हैं और ये नहीं

पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) को यूज करने वाले यूजर्स किसी भी तरह का डिपॉजिट और टॉप अप नहीं कर पाएंगे। साथ ही सब्सिडी, सैलरी क्रेडिट, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर साथ ही पेमेंट्स बैंक के अकाउंट में अब नहीं आ पाएंगे। स्वीप इन, रिफंड और कैशबैक पार्टनर बैंक की सहायता से पेमेंट्स बैंक अकाउंट में आ सकते हैं।

इसके अलावा वॉलेट कस्टमर्स अब मनी ट्रांसफर या टॉप अप भी अब यूजर्स नहीं कर पाएंगे। पेटीएम पेमेंट्स बैंक द्वारा जारी एनसीएमसी कार्ड भी अब रिचार्ज नहीं कर पाएंगे। आरबीआई की गाइडलाइन के मुताबिक, कस्टमर चाहे तो वह इस पैसे से कोई भुगतान करने के साथ ही अपने बैंक अकाउंट में भी इसे ट्रांसफर कर सकता है।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version