EPFO Begins Centralized Pension Payment System: साल 2025 पेंशन धारकों के लिए खुशखबरी लेकर आया है। इस सिस्टम में सरकार ने एक बड़ा बदलाव करके पेंशनभोगियों को बड़ी राहत दी है। बता दें कि पेंशन बेनिफिट के इंतजार में अब महीनों गंवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब से वेतन की तरह आपके खाते में पेंशन का पूरा बेनिफिट आ जाएगा। यह एक क्रांतिकरी बदलाव माना जा रहा है, जिससे लाखों की संख्या में लोगों को इसका फायदा मिलेगा।
68 लाख लोगों को मिलेगा फायदा
अब रिटायर्ड होते ही बिल्कुल सैलरी की तरह ही आपके खाते में पेंशन का पूरा अमाउंट ट्रांसफर कर दिया जाएगा। मंथली पेंशन भी आपके होमटाऊन के बैंक खाते में आएगा। EPPO यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन सेंट्रलाइज्ड पेंशन सिस्टम के जरिए पेंशन प्रणाली में पूरी तरह बदलाव हो रहा है।
जिसका फायदा (Centralized Pension Payment System) 68 लाख लोगों को इस साल से मिलेगा। किसी भी एटीएम में डायेरेक्ट जाकर वहां से नगदी निकालकर अपनी पेंशन का लाभ उठा पाएंगे।
लोकेशन या बैंक ब्रांच बदलने की नो टेंशन
अगर आप अपनी लोकेशन या बैंक ब्रांच बदल रहे हैं तो भी इससे कोई बाधा नहीं आएगी। पहले जैसे दुनियाभर का लारा-लप्पा रहता था उससे भी सबको काफी फायदा होगा। इसके बाद अब दौड़कर पेंशन ऑर्डर एप्रूव कराने का झंझट खत्म होने जा रहा है। ये बेहद ही बड़ा बदलाव माना जा रहा है। आप कहीं भी रहते हैं अब से आपकी पेंशन का पैसा होमटाऊन के बैंक खाते में आ जाएगा और बाकी की टेंशन खत्म हो जाएगी।
ऐसे होगा प्रोसेस जल्दी
ईपीएफओ के ऑनलाइन सिस्टम के माध्यम से पीएफ से संबंधित सभी रीजनल ऑफिसेज से सारी जानकारी को पूरी तहर तैयार करके पेंशन बेनिफिट रिपोर्ट को अरेंज करके रखेगा और फिर उसे कर्मचारियों को उपलब्ध करा देगा। अब तक जो खास बैंकों से ही पेंशन निकालने की शर्त थी उसको भी इस नियम में बदलाव के साथ हटा दिया गया है अब देश के किसी भी बैंक ब्रांच से इसे निकाला जा सकता है।
केंद्रीय मंत्री मनसुख भाई मंडाविया ने इस नये पेंशन सिस्टम को लाने के लिए पेंशनरों को मिलने वाली इस सुविधा की तारीफ की है।
ये भी पढ़े- http://Double Your Money: 5 साल से कम में पैसा डबल करने की है सबसे बेहतरीन स्कीम, निवेश का तरीका जानें यहां