Home बिजनेस Pensioners Needs To Do: काम की खबर, कहीं रुक ना जाए आपकी...

Pensioners Needs To Do: काम की खबर, कहीं रुक ना जाए आपकी भी पेंशन, अभी कर लें ये जरूरी काम, स्टेप वाइज प्रोसेस करें फॉलो

Pensioners Needs To Do: पेंशन भोगियों को समय-समय पर अपनी जानकारी को अपडे़ट रखना होता है, जिससे कि पीछे से आने वाले फंड में किसी तरह की कोई रूकावट ना आए।

Pensioners To Do
Pensioners To Do

Pensioners Needs To Do: पेंशनभोगियों के लिए एक बेहद काम की खबर आ गई है। बता दें कि सभी पेंशनर्स को समय-समय पर जरूरी डिटेल्स को अपडेट करना होता है। राजस्थान की राज्य सरकार ने भी हाल ही में सभी पेंशनर्स को पेंशन पोर्टल पर पेन व आधार कार्ड नंबर अपडेट करना जरूरी कर दिया है। आइए इस खबर को विस्तार से बताते हैं..

अतिरिक्त कोषाधिकारी ललिता के मुताबिक, राज्य सरकार के अन्तर्गत आने वाले सेवानिवृत्त पेंशनर्स, जिनका पेन कार्ड और आधार नंबर पेंशन पोर्टल पर अपडेट नहीं है, उनकी पेंशन से 20 प्रतिशत की दर से आयकर की कटौती आयकर विभाग के परिपत्र के मुताबिक की गई है। आने वाले महीने में आयकर की कटौती उनकी पेंशन से ना हो, इसके लिए पेंशनर्स को समय रहते जरूरी कदम उठाने होंगे। बता दें कि पेंशनर्स द्वारा सूचना अपडेट नहीं करने पर उनकी पेंशन से आयकर की कटौती जारी रहेगी।

ऐसे करें पैन कार्ड और आधार कार्ड की डिटेल्स को अपडेट

सबसे पहले पेंशनर्स को pension.rajasthan.gov.in पोर्टल पर जाकर लॉग इन करना होगा।

इसके बाद आपको न्यू नोटिफिकेशन में जाकर चेक करना होगा कि कहां से डिटेल्स को अपडेट किया जा सकता है।

इसके बाद आपको अपनी आधार और पैन की जानकारी को फिर से भरना होगा।

इसे रिचेक करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।

आधार को पेंशन खाते से ऑफलाइन लिंक करें

आधार को पेंशन खाते से ऑफलाइन लिंक करें Advertisement सबसे पहले राज्य सरकार की वेबसाइट पर जाएं और ‘Update Aadhaar/Address Details’ पर क्लिक करें।

फिर आगे खुलने वाले मेनू के तहत ‘Update Details’ पर क्लिक करें।

अब ‘आधार संख्या जोड़ें/अपडेट करें’ विकल्प चुनें।

इसके बाद अपना आधार नंबर दर्ज करें और ‘Generate OTP’ पर क्लिक करें।

अब अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर UIDAI से प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और ओटीपी के जरिए ऑथेंटिकेशन के बाद आधार आपके पेंशन अकाउंट से जुड़ जाएगा।

इसके अलावा पैन और आधार को लिंक करना पेंशन खाते के लिए KYC प्रक्रिया का ही एक हिस्‍सा है। पेंशन खाते खुलवाने वाले सभी सब्सिडियरी को अपने हर सब्‍सक्राइबर के खाते को KYC वैलिडेट करना बहुत जरूरी है।

ये भी पढ़े- http://FD INVESTMENT: FD पर लेना है 8.75% तक का ब्‍याज? तो इन बैंकों में करें इन्वेस्ट, चेक करें यहां सारी लिस्ट

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version