Home बिजनेस Personal Finance: सिर्फ 3333 की करें बचत और बेटी के लिए जोड़े...

Personal Finance: सिर्फ 3333 की करें बचत और बेटी के लिए जोड़े पूरे 18 लाख रूपयें, यहां जानें पूरी स्कीम

Personal Finance: बेटी की शादी या पढ़ाई की चिंता हो रही है तो आपको एक बेहद ही खास स्कीम के बारे में बताएंगे जिसमे निवेश करके आप 18 लाख तक अपनी बेटी के लिए जमा कर सकते हैं।

Personal Finance: बेटियों के लिए सरकारी काफी सजग है। बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कई स्कीमें चल रही है। इन स्कीमों में कम निवेश में आप काफी बढ़िया रिर्टन पा सकते हैं। ऐसी ही एक स्कीम जिसकी हम बात कर रहे हैं उसका नाम SSY है और इसमें निवेश के जरिए बेटी के बड़े सपनों को आसानी से पूरा किया जा सकता है आप सिर्फ 3,333 रूपये को मंथली जमा करके पूरे 18 लाख का फंड बेटी के नाम पर जोड़ सकते हैं, चलिए जानते है इस पूरी स्कीम के बारे में..

Personal Finance: जरूरी शर्तें

SSY खाता खोलने के समय बेटी की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए। इस सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश पर बेहतरीन रिर्टन मिलता है। आप 1 साल में SSY खाते में ₹250 से ₹1.5 लाख तक जमा कर सकते हैं। आपको इस सरकारी योजना में 15 साल तक राशि जमा करनी होती है. ये खाता 21 साल में मैच्योर होगा।

अगर आपको पढ़ाई या फिर दूसरे किसी काम के लिए पैसों की जरूरत पड़ जाती है तो बेटी की उम्र 18 साल होने पर पढ़ाई-शादी के लिए पैसे निकालने का ऑप्शन भी इस स्कीम में है।

इतनी होगी कमाई

₹18 लाख से अधिक की कमाई करने के लिए आपको मंथली 3,333 रूपये बैंक में डालने होंगे। SSY में मंथली ₹3,333 जमा कराने पर इस स्कीम में इस तरह आप 1 साल में ₹40,000 का निवेश करेंगे और इसी तरह आप 15 साल में आप टोटल SSY में ₹6,00,000 का इन्वेस्टमेंट करेंगे आपको इसपर 8.2% P.A. ब्याज मिलता रहेगा।

जिसके बाद ₹6 लाख के डिपॉजिट अमाउंट पर कुल ब्याज- ₹12,47,354 होगा और यही 21 साल बाद, मैच्‍योरिटी पर ब्याज और निवेश की राशि एक साथ मिलेगी, जो कुल ₹18,47,354 होगी। इस तरह आप कम रिर्टन पर बेहतरीन ब्याज पा सकते है। आपकी बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी तक की चिंता बिल्कुल खत्म हो जाती है।

और पढ़े- New Online Business: कम खर्च और अधिक मुनाफा, इन बिजनेस आइडियाज से घर बैठें काटे चांदी ही चांदी

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version