Home बिजनेस Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस के इस स्कीम में एक बार करें...

Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस के इस स्कीम में एक बार करें निवेश और हर महीने पाएं 3000 का पेंशन, जानिए पूरी खबर

Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की कई ऐसी स्कीम है जिसमें निवेश करके आप मालामाल बन सकते हैं। इसमें कई मंथली अर्निंग स्कीम भी है जो आपका फ्यूचर को सुरक्षित बनाएगा।

Post Office Scheme
Post Office Scheme

Post Office Scheme : वैसे तो सरकारी की कई ऐसी स्कीमें है, जिनमें निवेश करने पर अच्छा रिटर्न मिलता है और हर निवेशक भी यही चाहता है कि निवेश पर अच्छा ब्याज रिर्टन मिले, यही कारण है कि निवेशक बैंक और पोस्ट ऑफिस की अलग-अलग स्कीमों में निवेश करता है।

आज की खबर में हम आपके लिए ऐसी ही सरकारी स्कीम के बारे में बताने जा रहे है जिसमें निवेश करके आप महीने का 3 हजार रूपये आसानी से पा सकते हैं, आइए जानते हैं..

इस स्‍कीम में मंथली इनकम होगी ऐसे (Post Office Scheme)

Post Office MIS स्‍कीम में मंथली इनकम की 100% गारंटी है और सिंगल अकाउंट होल्‍डर अगर ये स्कीम है, इसमें मैक्सिमम 9 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं और इसमें 7.4 फीसदी वार्षिक ब्‍याज दिया जा रहा है और इसका तिमाही बेसिस पर इसका भुगतान किया जाता है।

इसके अलावा MIS Calculator के अनुसार अगर आप एकमुश्‍त 5,00,000 रुपये जमा करेंगे, तो हर महीने 3,000 के आसपास इनकम पा सकते हैं। इसका सीधे मतलब है कि वार्षिक ब्‍याज से 36,996 रुपये ब्‍याज मिलेंगा।

मैच्‍योरिटी पांच साल की है

Post Office MIS की मैच्‍योरिटी की अवधि पांच साल होती है और डिपॉजिट की तारीख से एक साल पूरे होने के बाद ही आप इसमें से पैसा निकाल सकते हैं। इसके नियमों की बात करें तो आप एक साल से तीन साल के बीच में इसमें से पैसा निकालते हैं, डिपॉजिट अमाउंट का 2 फीसदी काटकर आपतो वापस कर दिया जाएगा।

स्‍कीम की ये हैं 5 बड़ी बेहद खास बातें

1. MIS अकाउंट की इस स्कीम को आप एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर आसानी से करवा सकते हैं।
2. मैच्योरिटी पूरी होने पर आप आगे 5-5 साल के लिए इसे और बढ़ा सकते हैं।
3. MIS अकाउंट में नॉमिनेशन की सुविधा का फायदा भी आप उठा सकते हैं।
4. इस MIS में दो या दो से ज्यादा लोग भी ज्वाइंट अकाउंट को खोल सकते हैं।
5. ज्वाइंट अकाउंट को मल्टी से सिंगल अकाउंट में भी करवा सकते हैं, इसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस में जाकर एक स्कीम देनी होगी।

Also Read:Train Cancelled News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने अगले 14 दिनों के लिए इन ट्रेनों को किया रद्द, सफर से पहले जरूर देखें लिस्ट

Exit mobile version