Post Office Scheme: कमाना है हर महीने 30 हजार का ब्याज, तो पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करें निवेश

Post Office Scheme: वैसे तो पोस्ट ऑफिस में कई सरकारी स्कीमें है जो अपने लेवल पर ब्याज निर्धारित करती है। इनमें ही एक सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम है जिसके बारे में शायद आप जानते हों। आपको बता दें कि सीनियर सिटीजन के निवेश पर सरकार काफी अच्छा ब्याज ऑफर करती है, जिससे इनका बुढ़ापा तो सही कटता है

Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस एक ऐसी जगह है जहां निवेश करके आप अपने पैसों की सुरक्षा की गारंटी तो पाते ही हैं, साथ ही मोटा ब्याज भी कमाते हो। कई सुपर सेविंग स्कीमें ऐसी है, जिसमें मूलधन तो सेव का सेव रहता ही है पर ब्याज से आपका हाथ खर्चा चलता रहता है। आज हम आपको ऐसी ही एक स्कीम के बारे में बताएंगे जिस स्कीम में ,सिर्फ ब्याज से ही 30 हजार से अधिक हर माह मिलेगी।

हर माह मिलेंगा 30 हजार से ज्यादा ब्याज (Post Office Scheme)

वैसे तो पोस्ट ऑफिस में कई सरकारी स्कीमें है जो अपने लेवल पर ब्याज निर्धारित करती है। इनमें ही एक सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम है जिसके बारे में शायद आप जानते हों। आपको बता दें कि सीनियर सिटीजन के निवेश पर सरकार काफी अच्छा ब्याज ऑफर करती है, जिससे इनका बुढ़ापा तो सही कटता है साथ ही बीमारी-हारी में ये पैसा काम भी आता है, तो चलिए जानते है इस सुपर सेविंग स्कीम के नियमों और शर्तों के बारे में विस्तार से..

Post Office Scheme: नियम-शर्ते जानें यहां

यह स्कीम 60 वर्ष से अधिक आयु वाले नागरिकों को आर्थिक सेफ्टी देती है और ओल्ड ऐज में उनके खर्चो के लिए एक साधन बनता है। इस स्कीम पर स्कीम में 8.2% का ब्याज और 5 सालों की परिपक्वता अवधि मिलती है और सबसे बड़ी बात है कि ये बेहद ही खास ब्याज ऑफर करता है।

न्यूनतम निवेश ₹1000 होगा

न्यूनतम निवेश ₹1000 और अधिकतम ₹15 लाख (जॉइंट अकाउंट) तक हो सकता है। बता दें कि निवेश की गई राशि पर हर 3 महीने में ब्याज दिया जाता है यानी कि आप तिमाही ब्याज पा सकते हैं।

ऐसे खोलें खाता

SCSS खाता पोस्ट ऑफिस और बैंकों के माध्यम से खोला जा सकता। निवेश पर धारा 80C के तहत कर छूट नहीं मिलती, लेकिन ब्याज टैक्स योग्य होती है। बता दें कि ग्रैज्युटी अवधि 5 वर्ष की है, जिसे 3 साल तक बढ़ाया जा सकता है।

30 हजार से अधिक ब्याज

15 लाख रुपये के निवेश पर 5 वर्षों में करीब 6 लाख ब्याज प्राप्त हो जाता है और इस हिसाब से हर 3 महीने में 30,750 का ब्याज आपको पड़ता है।

Also Read:Oppo New Smartphone: दमदार बैटरी और 50MP के साथ लॉन्च हुआ ओप्पो का सस्ता Smartphone, कीमत है मात्र इतनी

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google NewsTwitter और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबरें।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles