Home बिजनेस PPF vs SIP: PPF या SIP… कौन सी स्कीम आपको जल्द बना...

PPF vs SIP: PPF या SIP… कौन सी स्कीम आपको जल्द बना देगी करोड़पति, यहां समझे पूरा गणित

PPF vs SIP: लॉन्ग टर्म निवेश के लिए लोग PPF या SIP में निवेश करते हैं।SIP उन निवेशको के लिए बेहतरीन है जिनकी आमदनी स्थिर है और जो बाजार जोखिमों से निपटने की क्षमता रखते हैं। PPF उपनिवेश को के लिए बेहतर है जो सुरक्षा और गारंटीड रिटर्न को प्राथमिकता देते हैं।

PPF vs SIP
PPF vs SIP

PPF vs SIP: ज्यादातर लोग अपनी कमाई का एक छोटा सा हिस्सा अपनी भविष्य के लिए बचना चाहते हैं। लंबे समय के निवेश के लिहाज से PPF ( public provident fund ) और SIP ( systematic investment plan ) दोनों ही स्कीम्स अच्छी मानी जाती है। दोनों में फर्क बस इतना है कि एक स्कीम फिक्स रिटर्न देने वाली है और दूसरी स्कीम मार्केट बेस्ड है। PPF में अगर आप निवेश करते हैं तो आपको सरकार के द्वारा एक फिक्स ब्याज मिलेगा वहीं दूसरी तरफ अगर आप SIP में निवेश कर रहे हैं तो आपको मार्केट के हिसाब से रिटर्न मिलेगा। तो आईए जानते हैं कौन सी स्कीम में निवेश करने पर आप जल्द करोड़पति बनेंगे।

PPF में 15 साल निवेश करने पर कितना मिलेगा रिटर्न (PPF vs SIP)

सबसे पहले बात पीएफ की करते हैं। यह सरकार की एक शानदार स्कीम है जो 15 साल में मेच्योर होती है लेकिन अगर आप चाहे तो 5-5 साल के ब्लॉक में इसे आगे बढ़ा सकते हैं। आप अगर हर महीने 12500 निवेश करते हैं तो 15 साल में आपको 22,50,000 रुपए निवेश करने होंगे जो की मैच्योर होने पर 40,68,209 होकर आपको मिलेंगे।

करोड़पति बनने के लिए करना होगा एक्सटेंशन

PPF से करोड़पति बनने के लिए आपको इसका एक्सटेंशन करवाना होगा और वह भी पांच-पांच साल के ब्लॉक में आपको दो बार एक्सटेंशन करवाना होगा। करोड़पति बनने के लिए आपको इस स्कीम को 25 साल तक जारी रखना होगा।25 साल में आपको एक करोड़ से अधिक पैसे मिलेंगे।

SIP में कितने साल में बनेंगे करोड़पति

SIP में अगर आप 12500 रुपए हर महीने निवेश करते हैं तो 19 साल तक आपके निवेश करना होगा और 19 साल में आप टोटल 28 लाख ₹50000 इनवेस्ट करेंगी। SIP का औसत रिटर्न 12% के आसपास माना जाता है ऐसे में 12% रिटर्न के हिसाब से आपको टोटल 72 लाख 73782 रुपए इंटरेस्ट के तौर पर मिलेगा।

अगर आप इसे 25 साल तक जारी रखते हैं तो 12% के हिसाब से आपको एक करोड़ 75 लाख 27582 रुपए मिलेंगे।

इन बातों का रखें ध्यान 

अगर आप ऐसा भी में निवेश करने जा रहे हैं तो आपको ध्यान रखना होगा की मार्केट बेस्ट रिटर्न के वजह से मिलने वाला पैसा कम या ज्यादा हो सकता है। क्योंकि इस पर मिलने वाला रिटर्न मार्केट आधारित होता है वहीं पीएफ में आपको सरकार के तरफ से एक सुरक्षित रिटर्न दिया जाता है।

Also Read:Train Cancelled News: जरूरी खबर, रेलवे ने 20 मार्च से 30 अप्रैल तक इन ट्रेनों को किया कैंसिल, देखिए लिस्ट वरना बढ़ेगी परेशानी

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google NewsTwitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

Exit mobile version