Home बिजनेस Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana: हर महीने 36 रूपये प्रीमियम वाले...

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana: हर महीने 36 रूपये प्रीमियम वाले इस सरकारी इंश्योरेंस में मिलेगी दो लाख तक की मदद, जानें यहां

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना आर्थिक रूप से मदद करने के उद्देश्य से चलाई जाती है और इसमें परिवार को दो लाख तक की आर्थिक मदद दी जाती है।

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana: भारत सरकार देश के सभी वर्गों के लोगों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार की कई स्कीमें ऐसी है जो आज समाज को एक नई दिशा प्रदान कर रही है, इसी मकसद से ये योजनाएं तैयार की जाती है।

आज जिस योजना की हम बात करने जा रहे है उसका नाम है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)। और इस योजना में पॉलिसीधारक की मृत्यु पर नॉमिनी या फिर उसके परिवार को 2 लाख रुपए की राशि दी जाती है। आइए आपको बताते हैं, सरकार की इस खास बीमा योजना के बारे में

देना होता है सालाना प्रीमियम

सरकार की बीमाधारक को आर्थिक मदद देने के उद्देश्‍य से इस योजना को चलाया गया है। इस योजना के लिए सालाना प्रीमियम देना होता है. लेकिन प्रीमियम इतना सस्‍ता पड़ता है कि हर महीने 36 रुपए तक इसकी कोस्ट पड़ती है।

ये खरीद सकते हैं प्‍लान

कोई भी व्‍यक्ति जो 18 से 50 साल तक का हो वो इस इंश्‍योरेंस प्‍लान को खरीद सकता है। PMJJBY को लेने के बाद इसके सालाना प्रीमियम की बात करें तो ये प्रति वर्ष 436 रुपए का अमाउंट देना होता है और जब आप 436 रुपए के अमाउंट को 12 महीनों की में बांटें तो लगभग 36.33 रुपए मासिक खर्च पडेगा।

कवर पीरियड

इस इंश्‍योरेंस प्‍लान के कवर पीरियड की बात करें तो ये 1 जून से 31 मई तक का होता है। आप इस प्लान को साल में किसी भी महीने में इसे खरीदें, लेकिन कवरेज की अवधि 31 मई ही होती है और फिर अगले साल को 1 जून को इसको दोबारा रि न्यू करवा सकते हैं इस पॉलिसी की के दौरान अगर किसी बीमाधारक की मौत होती है तो उसके परिवार के सदस्यों को आर्थिक मदद के रूप में 2 लाख रूपये की राशि दी जाती है।

पॉलिसी लेने के लिए जरूरी शर्तें

सभी जरूरी दस्तावेज जैसे बैंक अकाउंट पासबुक, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, पहचान पत्र, और पासपोर्ट साइज फोटो का होना आपके पास बेहद जरूरी है।

अपने आधार नंबर से आपको बैंक अकाउंट नंबर लिंक करना होगा।

1 जून से लेकर 31 मई तक इस पॉलिसी का वर्ष होता है और एक बार किया गया निवेश एक साल के लिए होता है।

अगर आप पॉलिसी लेते वक्त Automatic Renewal के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो 25 मई से 31 मई के बीच आपकी पॉलिसी के लिए 436 रुपए आपके अकाउंट से डिडक्ट हो जाएंगे।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ लेने के लिए आपको​अपने सिर्फ एक बैंक खाते को ही जोड़ना होगा। साथ ही किसी दूसरे के खाते से इस पॉलिसी को नहीं जोड़ा जा सकता है।

45 दिन बाद इस बीमा कवर का फायदा आप उठा सकते हैं।

Also Read:-

https://vidhannews.in/gadgets/realme-festive-days-sale-8-15-october-big-discounts-on-11-pro-plus-narzo-60-series-know-offers-deals-06-10-2023-72668.html

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

Exit mobile version