Post Office RD Scheme: 5000 रु से तैयार करें 8 लाख रु का फंड, बेहद आसान है ये तरीका

Post Office RD Scheme: सिर्फ 5000 रुपये महीने के जमा करने से आप आरडी स्कीम में आप 10 साल में 8 लाख रुपये से ज्यादा मोटा फंड पा सकते हैं और इस समय स्ट ऑफिस में आरडी पर सबसे ज्यादा ब्याज यानी कि 6.5 प्रतिशत का मिल रहा है। आप 10 साल में करीब 6 लाख रुपये जमा करेंगे, वहीं 2,44,940 रुपये आपको ब्याज के तौर पर मिलेगा। टोटल करें को ये 8,44,940 रुपये का फंड हो जाता है।

Post Office RD Scheme: ऐसे करें निवेश

आप इस फंड को आगे और बढ़ा सकते हैं। ऐसे में 5000 रुपये महीने का निवेश आरडी में 5 साल की अवधि के लिए और बढ़ा दें। इस प्रकार से 15 लाख रुपये से ज्यादा का फंड आपको रेडी मिलेगा। अगर 15 साल की अवधि तक आप 9 लाख रुपये जमा करते हैं तो वहीं आपको 6,21,324 रुपये ब्याज के तौर पर मिलेगा। और ये टोटल 15,21,324 रुपये का फंड तैयार हो जाएगा।

अगर इसी आरडी को 20 साल तक चलाया जाए यानी 5000 रुपये महीना आरडी में 20 साल तक आप जमा करते हैं तो इसमें 24 लाख रुपये से ज्यादा का फंड तैयार हो जाएगा। इसी अवधि के दौरान जमा पैसा आपका 12 लाख होगा। रुपये और ब्याज के रूप में टोटल 12,55,019 रुपये मिलेगा। जमा पैसे से ज्यादा आपका ब्याज तैयार हो जाएगा और अब ये कुल 24,55,019 रुपये का फंड आपका तैयार है।

25 साल तक स्कीम पर मिलेगा

इसी आरडी स्कीम में अगर आप 25 साल तक चलाते है तो 37 लाख रुपये से अधिक का फंड तैयार हो जाता है। इसके अलावा 5000 रुपये महीने से ही जमा पैसा 15 लाख रुपये होगा और ब्याज के रूप में 22,43,908 रुपये मिलेंगी और टोटल ये तैयार हो जाएगा पूरा 37,43,908 रुपये का फंड। इस निवेश को 30 साल तक आप चला सकते हैं।

अगर इस तरह आप करते हैं तो 30 साल में आपके तैयार होगें 55 लाख रुपये। इसके अलावा आपका जमा टोटल 18 लाख रुपये और ब्याज के तौर पर मिलेगा 37,23,122 रुपये का फंड। इस प्रकार से टोटल तैयार होगा 55,23,122 रुपये का फंड।

यह भी पढ़े-

BEST DEPOSIT SCHEME: अगर हर महीने चाहिए 3,000 रूपये की गारंटीड इनकम, तो इस स्कीम में इतना करें निवेश

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles