Special Train In Summer: भारतीय रेलवे त्योहारों और छुट्टियों के मद्देनजर यात्रियों को किसी तरह की परेशानी ना हो, उसके लिए कुछ स्पेशल ट्रेन चलाती है। इसी क्रम में रेलवे ने अब गर्मियों की छुट्टियों के लिए कुछ खास ट्रेनें चलाई है। रेलवे ने कुछ समर स्पेशल ट्रेनों को बढ़ाने का फैसला किया है और समर स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं के साथ उनके फेरे बढ़ाने का फैसला किया है।
गर्मी की छुट्टियों का प्लान बना रहे लोगों को इससे फायदा होगा। उन ट्रेनों के बारे में जानते हैं जिन पर रेलवे ने यह अपटेड दिया। रेलवे ने बताया है कि इन ट्रेनों में, गया – आनंद विहार टर्मिनल – गया सुपरफास्ट एक्सप्रेस और वाराणसी – लखनऊ स्पेशल शामिल हैं।
ये ट्रेनें है शामिल
गया-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल
गया – आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन जिसका ट्रेन नंबर 03639 है उसे 24-5-24, 26-5-24, 28-5-24 और 30-5-24 को चलाया जाएगा। इससे आने जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिली है।
आनंद विहार टर्मिनल-गया स्पेशल
आनंद विहार टर्मिनल – गया स्पेशल ट्रेन जिसका ट्रेन नंबर 03640 है उसे 25-5-24, 27-5-24, 29-5-24 और 31-5-24 को चलाया जाएगा। इन ट्रेनों से गर्मियों में घूमने आने-जाने के लिए आसानी से रिजर्वेशन हो जाएगा।
वाराणसी-लखनऊ स्पेशल
वाराणसी – लखनऊ स्पेशल जिसका ट्रेन नंबर 04217 है उसे 22-5-2024 से 21-7-2024 तक चलाया जाएगा। इस बीच आने जाने वाले यात्रियों को रेल की काफी सुविधा मिलेगी।
लखनऊ – वाराणसी स्पेशल ट्रेन
लखनऊ – वाराणसी स्पेशल जिसका ट्रेन नंबर 04218 है उसे 22-5-2024 से 21-7-2024 तक चलाया जाएगा। आपको बात दें कि इस स्पेशल ट्रेन से इस अवधि के दौरान यात्रा करने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।
यह भी पढ़ें- बहुत ही सस्ता हो गया सोना, अब करीब 42,000 रुपये में खरीदें 10 ग्राम गोल्ड
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।