RIL AGM Mukesh Ambani Big Announcement: गणेश चतुर्थी को ‘जियो एयर फाइबर’ लॉन्च होने जा रहा है और अब ग्राहको का Jio के एयर फाइबर का इंतजार खत्म होने का समय आ गया है। मुकेश अंबानी के अनुसार, 19 सितंबर 2023 यानी कि गणेश चतुर्थी के दिन इसे लॉन्च कर दिया जाएगा और जियो एयर फाइबर, 5G नेटवर्क और शानदार वायरलेस टेक्नोलॉजी का उपयोग कर, घरों और दफ्तरों में वायलेस ब्राडबैंड सर्विस अब ग्राहकों को देगा। दूरसंचार के क्षेत्र में जियो एयर फाइबर के उतरने के बाद काफी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
Reliance Industries AGM 2023: नीता अंबानी RIL Board से बाहर, इन्हें मिली बड़ी जिम्मेदारी
Jio Air Fiber की मदद से बिना वायर के फाइबर जैसी हाई स्पीड मिलेगी और Jio Air Fiber सेसे घर और ऑफिस में 5G नेटवर्क या वायलेस ब्राडबैंड की सर्विस का फायदा ग्राहक उठा सकेंगे।
RIL AGM Mukesh Ambani Big Announcement: Jio Fin की एंट्री इंश्योरेंस सेक्टर में होगी
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) का रोडमैप शो करते हुए मुकेश अंबानी ने Jio Fin इंश्योरेंस सेक्टर में एंट्री को हरी झंडी दे दी है। और इसको अम्ल में लाने के लिए ग्लोबल लीडर्स के साथ पार्टनरशिप भी की जाएगी। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के जरिए 142 करोड़ भारतीयों को फाइनेंशियल सर्विसेज का फायदा दिया जाएगा और जियो फाइनेंसियल सर्विसेज ब्लॉकचेन और CBDT आधारित कई प्रोडक्ट्स को बाजार में पेश करेगी जिसमें लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस शामिल रहेंगे।
RIL AGM Mukesh Ambani Big Announcement: 2035 तक नेट कार्बन जीरो का लक्ष्य
मुकेश अंबानी के मुताबिक 2035 तक नेट कार्बन जीरो के लक्ष्य को पाने के लिए कार्य करना है और इसके लिए ग्रीन एनर्जी का तेजी से विकास होगा हमारा टारगेट कार्बन फाइबर में दुनिया की तीन टॉप कंपनियों में आकर अपने लक्ष्य को हासिल करना है और हम फॉसिल फ्यूल से ग्रीन एनर्जी की तरफ जा रहे हैं। अगले कुछ साल हमारे लिए बदलाव वाले होंगे।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें