Rs 2,000 Notes Withdrawn: मिनी नोटबंदी? जानिए 2000 रुपये के नोट बदलने को लेकर आरबीआई के निर्देश

Rs 2,000 Notes Withdrawn: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा कि 2000 रुपये के नोट चलन से बाहर किए जाएंगे। आरबीआई का ये फैसला बड़ा चौकाने वाला था। इसी के साथ इन नोटों के चलन से बाहर होने की समय सीमा भी बता दी है।

Rs 2,000 Notes Withdrawn: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा कि 2000 रुपये के नोट चलन से बाहर किए जाएंगे। आरबीआई का ये फैसला बड़ा चौकाने वाला था। इसी के साथ इन नोटों के चलन से बाहर होने की समय सीमा भी बता दी है। आरबीआई के मुताबिक 30 सितंबर तक लोगों बैंकों में जाकर इन नोटों को बदलवाना होगा। नोटों को बदलने की प्रक्रिया 23 मई से शुरू होने जा रही है, तो चलिए आज की खबर में हम आपको बताएंगे कि आरबीआई के नोट बदलने को लेकर क्या निर्देश…

RBI Withdraw Rs 2000 currency: फिर हुई नोटबंदी, 2000 हजार के नोट होंगे बंद, कब तक बैंक में जमा?

2016 की नोटबंदी के बाद ईशु हुआ था 2000 का नोट

सन 2016 में नोटबंदी हुई थी। जैसे ही 2000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने का फरमान आया वैसे ही लोगों को नोटबंदी को दौर याद आ गया। जब 8 नवंबर 2016 को रात आठ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी (Demonetisation) की घोषणा की थी. 500 और 1000 रुपये के नोटों पर बैन लगा दिया था, तब बैंको के बाहर बड़ी-बड़ी कतारें देखी गई थीं

Rs 2,000 Notes Withdrawn: जानिए 2000 रुपये के नोट बदलने को लेकर आरबीआई के निर्देश

किसी भी बैंक में 23 मई से नोटों को या तो बदल सकते हैं या फिर जमा कर सकते हैं।

किसी भी बैंक के ब्रांच में जाकर 30 सितंबर 2023 तक आप 2000 रुपये के नोट बदल वा सकते हैं।

एक बार में 20,000 रुपये बदले या बैंक में जमा किए जा सकेंगे।

आरबीआई की 19 शाखाएं है वहां भी जाकर आप इन नोटों को बदलवा सकते हैं।

आरबीआई और बाकी सभी बैंकों में नोट बदलना जहां 23 मई से शुरू है, वहीं 30 सितम्बर तक आप इसको करवा सकते हैं।

इस FAQs के मुताबिक एक बार में 20000 रुपये वापस किए या बदले जा सकते हैं।

एक बार में कुल रकम 20000 रुपये से ज्यादा नहीं हो सकती है।

RBI Withdraw Rs 2000 currency:RBI ने बैंकों से 30 सितंबर, 2023 तक ₹2,000 के नोटों के लिए जमा और/या विनिमय सुविधा प्रदान करने के लिए कहा: कथन।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles