
Saving Account Rule: आज के समय में लगभग हर इंसान का बैंक अकाउंट का होता ही है। इससे रोज की जिंदगी में वित्तीय लेनदेन काफी आसान हो जाते हैं। इंसान अपनी कमाई का पैसा बैंक में इसलिए भी रखते है, जिससे कि सुरक्षित रहें और जरूरत पड़ने पर उसको निकाला जा सके। डिजिटल बैंकिंग के इस युग में अब छुट पुट लेन देन के लिए भी इंसान बैंक अकाउंट पर आश्रित है, क्योंकि ऐसा करने में क्षणभर ही लगते है। अकाउंट के आपके कई फायदे होते हैं और ऐसे में ये सवाल बनता है कि सेविंग अकाउंट में कितना कैश जमा कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं…
SBI WhatsApp Banking: एसबीआई की ग्राहकों को सौगात, शुरू की व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस
सेविंग अकाउंट में इतना रखे कैश
सभी का एक या दो सेविंग अकाउंट जरूर होता है और आप इसमें अपनी सेविंग रखते हैं। लेकिन अगर आपके मन में भी अगर ये सवाल आ रहा है कि अपने अकाउंट में वो कितना पैसा जमा करे और कितना नहीं। आपको बता दें कि आप इस अकाउंट में कैश तो रख सकेत है पर एक लिमिट तक है। आपको ये ध्यान रखना चाहिए कि इस अकाउंट में उतना ही कैश रखें जो आईटीआर के दायरे में आता है। अगर आप ज्यादा कैश रखते हैं तो आपको जो इंटरेस्ट मिलता है उस पर आपको टैक्स देना पड़ेगा।
आयकर विभाग को क्या जानकारी दे
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को जानकारी देना ये जरूरी है कि सेविंग अकाउंट में आपको इतना ब्याज देना होता है और इसके साथ ही आप अकाउंट में कितना पैसे रख सकते हैं। क्योंकि आपके सेविंग अकाउंट में जितना भी पैसा जमा होगा, उस पर मिलने वाला ब्याज आपकी इनकम में इनक्लूड किया जाएगा।
अगर कोई व्यक्ति एक वित्तीय वर्ष में 10 लाख रुपये से ज्यादा कैश को रखता है तो आपको आयकर विभाग के नियम के अनुसार इसकी जानकारी विभाग को देनी होगी। आयकर विभाग आपके प्रति कोई ऐसी कारवाई ना करें इसके लिए जरूरी है कि आप इसका जानकारी विभाग को दें।