Home बिजनेस Bank Savings Account Rules: Income Tax वालों से बचना है तो सेविंग...

Bank Savings Account Rules: Income Tax वालों से बचना है तो सेविंग अकाउंट के इन नियमों का रखें पूरा ध्यान, नहीं तो फंस जाएंगे ‘जनाब’

Bank Savings Account Rules: Savings Account से ट्रांजैक्शन के क्या-क्या नियम! इनकम टैक्स की रडार में आने से पहले आपको यहां जान लेना चाहिए

Bank Savings Account Rules
Bank Savings Account Rules

Bank Savings Account Rules: आजकल सभी का सेविंग अकाउंट होता है और पूरे साल इसमे कई सारे ट्रांजैक्शन किए जाते हैं। इनमें से कई ट्रांससेक्शन्स जैसे यूपीआई के जरिये पेमेंट, लोन की ईएमआई का भुगतान, डेबिट कार्ड से पैसे निकालने कई ऐसे काम होते हैं, जो हम करते हैं।

वैसे तो सेविंग अकाउंट में आपकी जानकारी के मुताबिक जितने मर्जी पैसे जमा कर सकते हैं, पर जब बात पैसा निकालने की बात आती है, तब उसमें कुछ नियम लग जाते हैं और आपको बता दें कि इन नियमों का आपने उल्लंघन करने पर आप पर जुर्माना भी लग सकता है या फिर इनकम टैक्स विभाग का नोटिस भी आ सकता है।

पहले जानिए कितनी रकम कर सकते हैं जमा

बैंक के सेविंग अकाउंट में वैसे तो रकम जमा करने की कोई लिमिट नहीं होती हैं, बस इस बात का ध्यान रखना होता है कि जमा की गई राशि के बारे में पूरा पता होना चाहिए। अगर जरूरत से ज्यादा पैसा बैंक में जमा करेंगे तो इनकम टैक्स की तरफ से नोटिस आपको दिया जा सकता है। इसलिए हमेशा याद रखना कि जमा की गई रकम आपके पास कहां से आ रही है। आपका सोर्स क्या है ये सब जानकारी पूरी होनी चाहिए। जिससे कोई भी परेशानी आपको इन फ्यूचर ना हो।

इन नियमों का रखें ध्यान

अगर आप अपने सेविंग अकाउंट में 50 हजार से ज्यादा की रकम को जमा करने जा रहे हैं तो उसके लिए बैंक का भी अलग नियम है। आपके पास इसके लिए पैन नंबर होना चाहिए। फाईनेंसियल ईअर में 10 लाख तक कैश जमा किया जा सकता है, इससे ज्यादा जमा करने पर आप इनकम टैक्स विभाग की नजर में आ जाएंगे और आपकी परेशानी भी बढ़ सकती है।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट

हमारा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट बेहद ही सजग है, उनकी पैनी नजर लोगों की सफेद और काली कमाई दोनों पर होती है। इस वजह से वो बैंक में चल रहे खाते का पूरा ध्यान रखते हैं और उसके बाद अगर आप का कैश 10 लाख की लिमिट क्रोस कर जाता है तो आप इनकी रडार में आ जाते हैं।

ये भी पढ़े- http://PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना के ऑनलाइन आवेदन के लिए ये सभी हैं सटीक स्टेप्स, बस यूं करें फिल

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

Exit mobile version