SBI Hikes Interest Rates On Fixed Deposits: एसबीआई का नये साल से पहले ग्राहकों को तोहफा, एफडी रेटों पर बढ़ाई दरें

SBI Hikes Interest Rates On Fixed Deposits: साल के अंत पर और नये साल से पहले एसबीआई दिसंबर 2023 में टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला ले लिया है।

SBI Hikes Interest Rates On Fixed Deposits: देश का विश्वसनीय बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने निवेशकों को एक बड़ी खुशखबरी दी है। बता दें कि 2 करोड़ रुपये से कम की राशि पर एफडी की ब्याज दरों को 50 आधार अंक तक बढ़ा दिया है। एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, एफडी ब्याज दरों में बढ़ोतरी 27 दिसंबर यानी कि आज से ही प्रभावी होगी।

एक साल से लेकर 2 साल से कम, 2 साल से 3 साल से कम और पांच साल से लेकर 10 साल को छोड़कर अन्य सभी अवधियों वाली डिपॉजिट स्कीमों पर दरों को बढ़ा दिया है और ऐसा करने वाला ये पांचवां बैंक बन गया। इससे पहले बैंक ऑफ इंडिया, फेडरल बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और डीसीबी बैंक ने भी ग्राहकों को इसी महीने ये सौगात दी थी।

2 करोड़ रुपये से कम की FD पर इतना मिलेगा रिटर्न

  • बैंक ने 7 दिनों से 45 दिनों के बीच अवधि में मैच्योर होने वाली जमा राशि पर ब्याज दर पहले 3 प्रतिशत थी और अब ये बढ़ाकर 3.50 प्रतिशत कर दी है। इस तरह से ये पूरे 50 आधार अंकों की बढ़ोतरी बनती है।
  • बैंक ने 46 दिन से 179 दिन की अवधि वाले टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दर जो 4.50 फीसदी था अब 4.75 फीसदी कर दिया है इसका मतलब 25 बेसिस प्वाइंट बढ़ा दिए गए है।
  • एसबीआई ने 180 दिनों से लेकर 210 दिनों तक की अवधि वाले टर्म डिपॉजिट पर 25 बीपीएस की बढ़ोतरी करके इसको 5.25 प्रतिशत से 5.75 प्रतिशत कर दिया है।
  • बैंक ने 211 दिन से लेकर 1 साल से कम अवधि वाले टर्म डिपोजिट पर FD पर जो पहले ब्याज दर 5.75 फीसदी थी उसको बढ़ाकर 6 फीसदी कर दिया गया है। तीन साल से पांच साल से कम के बीच अवधि वाली टर्म डिपोजिटों पर ब्याज दर 6.50 फीसदी से बढ़ाकर अब 6.75 फीसदी कर दिया गया है।

ऐसे समझें

  • 7 दिन से 45 दिन तक की अवधि के लिए 3.50% ब्याज दर
  • 46 दिन से 179 दिन तक की अवधि के लिए 4.75% ब्याज दर
  • 180 दिन से 210 दिन तक की अवधि के लिए 5.75% ब्याज दर
  • 211 दिन से 1 वर्ष तक की अवधि के लिए 6% ब्याज दर
  • 1 वर्ष से 2 वर्ष से कम की अवधि के लिए 6.80% ब्याज दर
  • 2 वर्ष से 3 वर्ष से कम की अवधि के लिए 7.00% ब्याज दर
  • 3 वर्ष से 5 वर्ष से कम की अवधि के लिए 6.75% ब्याज दर
  • 5 वर्ष और 10 वर्ष तक की अवधि के लिए 6.50% ब्याज दर

पढ़े-

JANUARY 2024 NEW RULES: बस 4 दिन और, 1 जनवरी से बदलेगें ये नियम, फिर ना कर पाएंगे पेमेंट और बंद होगा GMAIL अकाउंट

 http://तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles