SBI Life Insurance : दिवंगत श्री कँवर पाल जी जो पेशे से एक सफ़ाई कर्मचारी थे, वर्ष 2020 में SBI सेक्टर19 से 9.5 लाख का पर्सनल लोन लिया था l इस लोन को SBI Life बीमा पालिसी द्वारा सुरक्षित किया गया था। दुर्भाग्यवश किसी बीमारी से कँवर पाल जी का देहांत हो गया। उनका परिवार कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण लोन चुकाने ने असमर्थ था। बैंक को जब उनकी मृत्यु का पता चला तब परिवारजन को बैंक ने सूचित किया कि उनके पिता जी ने बीमा की पालिसी ली हुई थी जिससे उनका लोन का भुगतान भी हो जाएगा तथा बकाया राशि उनको सौंप दी जाएगी।
आपको बतादें बीते शुक्रवार 1 नवंबर 2023 को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के माननीय क्षेत्रीय प्रबंधक श्री राजेश प्रसाद द्वारा बीमा राशि का चेक नॉमिनी श्री अरुण जी को सौंपा दिया गया l
इस अवसर पर शाखा प्रबंधक श्री मनजीत कुमार जी एवं एसबीआई लाइफ के एरिया मैनेजर श्री विकास कुमार जी उपश्थित रहे।
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस की पॉलिसी में कम वार्षिक प्रीमियम देकर भी ज़्यादा बीमा राशि का लाभ ले सकते हैं तथा बीमित व्यक्ति की मृत्यु की स्थिति में बीमा राशि का त्वरित भुगतान नॉमिनी को किया जाता है। ये पालिसी SBI की किसी भी शाखा से स्वेक्षानुसार ले सकते हैं।
हमारे Youtube Channel को फॉलो करें :
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।