SBI New Alert: SBI ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! 1 दिसंबर से बंद हो जाएगी बैंक की ये सुविधा, लाखों ग्राहकों पर होगा इसका

SBI New Alert: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपनी एक लोकप्रिय सेवा को बंद करने का निर्णय लिया है। बैंक ने घोषणा की है कि 1 दिसंबर 2025 से ‘mCASH’ सेवा पूरी तरह बंद हो जाएगी।

SBI New Alert:  देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपनी एक लोकप्रिय सेवा को बंद करने का निर्णय लिया है। बैंक ने घोषणा की है कि 1 दिसंबर 2025 से ‘mCASH’ सेवा पूरी तरह बंद हो जाएगी। फिलहाल यह सुविधा 30 नवंबर 2025 तक उपलब्ध रहेगी, लेकिन इसके बाद ग्राहक इस फीचर का उपयोग नहीं कर पाएंगे।

क्या है mCASH और क्यों बंद हो रही है? (SBI New Alert)

SBI की mCASH सुविधा के जरिए ग्राहक बिना बेनिफिशियरी जोड़े सिर्फ मोबाइल नंबर या ईमेल ID डालकर तुरंत पैसा भेज सकते थे। भेजी गई रकम को प्राप्तकर्ता SMS या ईमेल के माध्यम से आए लिंक और पासकोड की मदद से किसी भी बैंक अकाउंट में क्लेम कर सकता था।यह फीचर तेज़ ट्रांसफर और छोटे भुगतानों के लिए खासा लोकप्रिय था।लेकिन SBI ने कहा है कि डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर में लगातार बदलाव के कारण इस सेवा को बंद किया जा रहा है और ग्राहक अब अधिक सुरक्षित व आधुनिक विकल्प अपनाएं।

अब पैसे कैसे भेजेंगे?

mCASH के बंद होने के बाद SBI ने ग्राहकों को चार प्रमुख विकल्प अपनाने की सलाह दी है—

UPI (BHIM SBI Pay)

IMPS

NEFT

RTGS

ये सभी सेवाएँ अधिक सुरक्षित, तेज़ और आज के डिजिटल पेमेंट सिस्टम के अनुरूप हैं। बैंक ने वेबसाइट पर नोटिस जारी करते हुए कहा है कि ग्राहक mCASH की जगह UPI और अन्य डिजिटल माध्यमों का उपयोग करें।

UPI बना ग्राहकों की पहली पसंद

SBI ने mCASH की जगह UPI को सबसे बेहतर विकल्प बताया है।
बैंक का अपना UPI ऐप BHIM SBI Pay सभी बैंक अकाउंट्स के साथ काम करता है। इसके जरिए:

ऑनलाइन शॉपिंग

बिल पेमेंट

मोबाइल रिचार्ज

टैक्सी, किराना, रेस्टोरेंट पेमेंट

जैसे सभी लेनदेन आसानी से किए जा सकते हैं।

 

30 नवंबर 2025 के बाद mCASH ऐप और mCASH लिंक दोनों ही निष्क्रिय हो जाएंगे।अगर आप इस सुविधा का इस्तेमाल करते थे, तो अपने भुगतान तरीकों को समय रहते अपडेट कर लें ताकि किसी तरह की असुविधा न हो।

Also Read:8th Pay Commission News: आठवां वेतन आयोग लागू होने के बाद चपरासी से लेकर अफसर तक की सैलरी में कितनी बढ़ेगी, जानिए पूरा अपडेट

तमाम खबरों के लिए हमें Facebookपर लाइक करें Google NewsTwitterऔर YouTubeपर फॉलो करें।Vidhan Newsपर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles