SBI WhatsApp Banking: एसबीआई की व्हाट्सएप बैंकिंग में बैलेंस चेक से मिनी स्टेटमेंट तक मिलेंगी ये सुविधाएं

SBI WhatsApp Banking: एसबीआई समय-समय पर अपने ग्राहकों को सुविधाएं देता रहता है, पर इस बार तो ग्राहकों के लिए सुविधाओं का तांता लगा दिया है।

SBI WhatsApp Banking: समय-समय पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए नई-नई टेक्नोलॉजी को विकसित करता रहता है और ये एसबीआई के ग्राहकों की बैंकों तक की पकड़ को बेहद आसान बना देता है। ग्राहकों को नया एक्सपीरिएंस मिलता रहे, इसी को ध्यान में रखते हुए बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए वॉट्सऐप बैंकिंग सर्विस की शुरूआत की है।

SBI की वॉट्सऐप बैंकिंग इतनी स्पेशल है कि मात्र एक मैसेज में आप ये पता कर सकतें है कि आपके अकाउंट में बैलेंस कितना है और मिनी स्टेटमेंट क्या है साथ ही, आप घर बैठे ही अपने अकाउंट बैलेंस के साथ मिनी स्टेटमेंट और पैंशन स्लीप साथ ही और भी कई बेनिफिट का आनंद उठा सकते हैं, तो आइए जानते हैं कैसे करें वॉट्सऐप बैंकिंग सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस क्या होगा और किस तरह आसानी से स्टेपवाइज आप इसको यूज करके नई-नई सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं।

SBI WhatsApp Banking: वॉट्सऐप बैंकिंग से घर बैठे इन सर्विसेस का उठाएं फायदा

  • अकाउंट बैलेंस,
  • 5 ट्रांजेक्शन का मिनी स्टेटमेंट,
  • पैंशन स्लीप,
  • सेविंग अकाउंट, फिक्स्ड डिपॉजिट और रेकरिंग डिपॉजिट का इंटरेस्ट रेट्स,
  • लोन की संपूर्ण जानकारी,
  • इंस्टा अकाउंट खोलने के सभी फीचर्स या जानकारी,
  • कॉन्टैक्ट्स और शिकायतों के हल की हेल्पलाइन और
  • प्री-अप्रूव्ड लोन के बारे में सभी जानकारिंयां

वॉट्सऐप बैंकिंग की शुरुआत

1. अपने बैंक में सबसे पहले रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 917208933148 पर एक SMS को सेंड करना होगा और एक बार रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाने पर आप वॉट्सऐप बैंकिंग सर्विस का फायदा उठा सकते हैं।

2. अब आप +909022690226 पर वॉट्सऐप करें इसके बाद Hi लिखकर भेजें।

3. आपको अकाउंट बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट, डी-रजिस्टर व्हाट्सएप बैंकिंग का ऑप्शन देना पड़ेगा।

4. अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए फिर 1 टाइप करें और मिनी स्टेटमेंट के लिए 2 टाइप करे।

और भी पढ़े- http://Special Train For Christmas and New Year 2024: दिल्ली से कटरा तक क्रिसमस- नववर्ष के लिए चलेंगी दो स्पेशल ट्रेन, इस-इस दिन होगा संचालन

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles