Share Market Investment Tips: शेयर मार्केट बेशक उठा-पटक का बाजार हो। जो संभावनाओं पर टिका हुआ है। पर कहीं ना कहीं तजुर्बा और विश्वास भी इंसान को जिता बैठता है। शेयर मार्कैट को अनिश्चितताओं का बाजार कहा जाता है। पर हरएक को इसमे इसमें यह ध्यान देना चाहिए कि कुछ कॉमन बातें ऐसी भी है जो हर इंसान के लिए बेहद काम की होती है, चलिए जान लेते हैं
Share Market Investment Tips: जरूरी बातें
1. शेयर मार्केट में निवेश से पहले शेयर और कंपनी की गहराई से जांच-पड़ताल करें। आपका यह जान लेना जरूरी है कि कंपनी ने अब तक निवेशक को कब-कब और कितना-कितना लाभ-हानि दिया है।
2. जब कंपनी का शेयर गिरावट पर हो तब खरीदें, और जब रेट उपर आ जाए तब फायदे के साथ उसको बेंचे। इस उछाल पर बेचने वाली रणनीति आपके लिए हमेंशा फायदेमंद होती है। यह आपको अच्छा मुनाफा देकर ही जाएगी।
3. ज्यादा लालच ना करें कम समय में जल्दी मुनाफा देने वाले छोटे स्टॉक्स के पीछे ना भागें। ऐसे सभी जोखिम भरे होते हैं। ये स्टॉक्स कब नुकसान दे जाएं, पता ही नहीं चलता है। हमेशा लॉन्ग लास्टिग की तरफ भागें। आपने सुना ही होगा स्लो एंड स्टीडी विन्स द रेस।
4. निवेश करते समय कंपनी छोटी ना लें बड़ी और स्थापित कंपनियों के शेयर में निवेश सुरक्षित होता है। इसलिए चयन करते समय इन बात का ध्यान रखें कि कंपनी रेपुटेड हो अच्छे निवेश का उसमे इतिहास रहा हो।
5. तय मुनाफा अगर मिल रहा है तो उस पर स्टॉक्स बेचने में देर न करें। एक निश्चित मुनाफा आपके लिए बढ़िया रहता है उसमे निवेश की हुई आपकी राशि को जोखिम नहीं होता है।
6. शॉर्ट-टर्म मुनाफा आपको नुकसान दे सकता है इसलिए हमेंशा कोशिश करें कि परमानेंट या लंबे समय तक स्थिर रहने वाले मुनाफे के पीछे ही भागें। इसके अलावा किसी भी तरह के शॉर्ट टर्म को इग्नोर करें।
7. बाजार में गिरावट भी कभी भी देखने को मिल जाती है इसलिए इससे ना घबराएं जबकि सुधार का इंतजार करें। एक समय के बाद कंपनी में सुधार भी जरूर आता है।
8. निवेश में बड़ी रकम ना लगाएं, जबकि टुकड़ों में निवेश करें। इससे ये होगा कि घाटा होने पर ज्यादा नुकसान नहीं होगा। हो सकता है यहां के बदले दूसरी जगह निवेश में फायदा हो जाए।