Share Market: फेज थ्री लिमिटेड (Faze Three Limited) के शेयरों ने कमाल कर दिया। पिछले कुछ साल में 12000 पर्सेंट की छलांग लगाकर परचम लहरा दिया है। फेज थ्री लिमिटेड के शेयर इस पीरियड में 4 रुपये से बढ़कर 400 रुपये के पार पहुंचना कमाल की बात है। फेज थ्री लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 434.70 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 251 रुपये है।
Share Market: Faze Three Limited
टेक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़ी मल्टीबैगर कंपनी नें कमाल की तरक्की की। बस इनके शेयरों को खरीदने की अब होड़ लग गई है। कंपनी के शेयर 12000 पर्सेंट को पार कर गए हैं।
Share Market: 1 लाख रुपये के बन गए 1.2 करोड़ रुपये
12 जुलाई 2013 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में फेज थ्री लिमिटेड (Faze Three Limited) के शेयर 3.26 रुपये पर थे। और 28 जून 2023 को बीएसई में 417.90 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। फेज थ्री लिमिटेड के शेयरों ने 12319 पर्सेंट की रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी की है। 12 जुलाई 2013 को फेज थ्री लिमिटेड के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 1.28 करोड़ रुपये होती।
Share Market: पिछले तीन सालों में लगातार की बढ़ोतरी
फेज थ्री लिमिटेड के शेयरों में पिछले 3 साल में काफी तरक्की की है। जहां 26 जून 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 43.25 रुपये पर ट्रेंड कर रहे थे। फेज थ्री लिमिटेड के शेयर 28 जून 2023 को बीएसई में 417.90 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों ने पिछले 3 साल के पीरियड में 825 पर्सेंट का रिटर्न दिया है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। किसी भी तरह की विधानन्यूज जिम्मेदारी नही लेता है।