Small-Cap Investment Benefits: किसी स्मॉल-कैप शेयर में इन्वेस्टमेंट (Small-Cap Investment Benefits) की सबसे बड़ी बात है कि ग्रोथ की कैपेसिटी (Growth Capacity) का ज्यादा होना, जो किसी भी बड़ी कंपनी की तुलना में ज्यादा होती है, चलिए जानते हैं क्या है वो 10 बेनिफिट्स है इऩमें निवेश करने के
Read:- Best Investment Plan: इस स्कीम में 5,000 रुपए के निवेश पर पाएं 50,000,00 तक का फंड, मिलेगा ऐसे
1. Potential for Growth
लार्ज-कैप दूसरे छोटे कामों की बजाय वृद्दि और क्षमता के ज्यादा स्कोप लेकर आते है, इससे पहला फायदा यही है आप इसमे कुछ प्लस के साथ ही बाहर आते हैं।
2. Lower Share Price
स्मॉल-कैप में investment करके इसमें कमाई का बेहतर ऑप्शन आपको मिलता है क्योंकि स्मॉल-कैप शेयरों के प्राइस कम होते हैं और इनमें निवेश बेहद आसान होता है, जरा से भी आइडिया से आप इऩमें निवेश कर बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं।
3. Variety of Businesses
सभी स्मॉल-कैप व्यवसायों में नए Enterprises नहीं हैं. वे अर्थव्यवस्था के कई क्षेत्रों में मौजूद हैं, और उनमें से कुछ समय से परिचालन में हैं।
4. Less Popular
स्मॉल-कैप कंपनियां दूसरी कंपनियों से कम प्रसिद्ध होती हैं, इसके पीछे का मेन कारण इनमें सार्वजनिक जानकारी का कम होना तो होता है, जिसके वजह से इस इंस्वेस्टमेंट में लोग मुनाफा अच्छा कमा लेते हैं
5. High Volatility
स्मॉल-कैप स्टॉक के बाते में एक बात का ध्यान रखना जरूरी ये हैं कि अनियमित होने की वजह से जरा सी मंदी के चलते इनका प्राइस तेजी से गिर जाता है, तो इन्वेस्टमेंट से पहले इस बात को जरूर परखें।
6. Liquidity
छोटे-स्मॉल कैप दूसरे निगमों कि तुलना में कम तरल होते हैं, जिसकी वजह से लोग ये चलन में कम होते है, जबकि दूसरे ब़ड़े इनसे ज्यादा बाजार में फ्लो करत हैं।
7. High Potential Returns
स्मॉल-कैप शेयरों मल्टी-बैगर्स होते है, इसमें निवेशक को 100% से ज्यादा का रिटर्न मिलने की संभावना ज्यादा बनी रहती हैं।
8. Undervalued Assets
इस स्मॉल कैप असेट्स का मूल्यांकन कम होता है, स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड ऐसा निवेश होता है कम मुल्याकंन के बावजूद भी निश्चिचता का स्त्रोत होता है।
9. Diversifications Effect
स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड से जोखिम कम रहता है, जिससे कि आप निवेश में Diversity पर ध्यान रख सकते हैं।
10. Possibility of M&A
छोटे Enterprises के लिए M&A की संभावना ज्यादा रहती है, इसके काफी अच्छा फायदा पहुचता है।